हमीरपुर: मातृ वंदना सप्ताह के अंतर्गत हमीरपुर जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. डीसी हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सेल्फी प्वाइंट पर भी महिलाओं ने डीसी हमीरपुर के साथ सेल्फी ली और यहां पर अपने हस्ताक्षर भी किए. डीसी ने रैली को हरी झंडी दिखाने के साथ ही हस्ताक्षर कैंपेन की भी शुरुआत की.
डीसी देवश्वेता बनिक ने कहा कि 1 सितंबर से मातृ वंदना सप्ताह प्रदेश में मनाया जा रहा है. हमीरपुर जिला में भी इस कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्य की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से मातृ सुरक्षा और महिलाओं की सेहत के लिए जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.
देवश्वेता बनिक ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. पोषण माह का आगाज भी इस रैली के साथ ही हमीरपुर जिला में भी किया गया है. स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता के लिए इस तरह के अभियान बेहद जरूरी है. बच्चों को यदि बचपन से ही पौष्टिक आहार मिलेगा, तो उनका जीवन और भविष्य उज्जवल होगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती और धात्री माताओं में स्वस्थ रहने के आचरण में सुधार लाना व मजदूरी की क्षति का नकद प्रोत्साहन राशि के रूप में आंशिक क्षति पूर्ति प्रदान करना है. केंद्र और राज्य सरकार में रोजगार करने वाली गर्भवती व धात्री माताओं को छोड़कर सभी गर्भवती व धात्री माताओं को पहले बच्चे के जन्म पर तीन किस्तों में 5000 रुपये का लाभ प्रदान किया जाता है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 महीने बाद खुले कॉलेज, कोरोना प्रोटकॉल से कैंपस में मिल रहा प्रवेश