हमीरपुर: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत शनिवार को बाइपास हमीरपुर में ट्रक ऑपरेटरों को जागरूक किया गया. इस अभियान का शुभारंभ 17 जनवरी को किया गया और यह अभियान 17 फरवरी तक चलेगा.
ट्रक ऑपरेटरों के लिए जागरूकता कार्यक्रम
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश के परिवहन विभाग ने सड़क हादसों को कम करने के लिए वाहन चालकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरा एक महीने तक चलेगा. इस अभियान के तहत शनिवार को ट्रक ऑपरेटरों को जागरूक किया गया.
रिफ्लेक्टर लगाने के लिए किया प्रेरित
बता दें कि ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने को कहा गया, ताकि रात के समय दूसरे वाहन ऑपरेटरों को पता चल सके कि यहां पर सड़क किनारे ट्रक या वाहन खड़ा है. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रक ऑपरेटरों की विशेष भूमिका रहती है. ऐसे में ट्रक चालकों के जीवन को बचाने के लिए ट्रकों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के लिए प्रेरित किया गया.
ये भी पढ़ेंः- ऊना: नशे में धुत पिता ने पत्नी और बेटी को पीटा, 2 साल की मासूम ने तोड़ा दम
ये भी पढ़ेंः हिमाचल मंत्रिमंडल बैठक: 31 मार्च तक मिड-डे मील बंद, PWD में इन 150 पदों पर होगी भर्ती