हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से आखिरकार 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट 3 सफ्ताह के भीतर स्थापित होगा. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में बनाए जा रहा रैंप भी जल्द ही वार्ड से जोड़ दिया जाएगा. कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में अलग से कोविड वार्ड स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत यह रैंप यहां पर बनाया जा रहा है. रैंप का निर्माण कार्य इन दिनों जोरों से चल रहा है और उम्मीद लगाई जा रही है कि 3 सप्ताह के भीतर ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.
कोरोना की दूसरी लहर के बाद प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से जिला कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए संसाधन उपलब्ध करवाए गए थे, लेकिन बाद में इस ऑक्सीजन प्लांट को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के दूसरे ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही स्थापित करने का निर्णय लिया गया और साथ ही मेडिकल कॉलेज में एक कोविड वार्ड स्थापित करने का भी कार्य शुरू किया गया था.
कोरोना की दूसरी लहर जब चरम पर थी तो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कोविड हेल्थ सेंटर में अस्थाई तौर पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके लिए उन्होंने संसाधन भी उपलब्ध करवाए थे, लेकिन बाद में स्थाई तौर पर व्यवस्था करने के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. हालांकि इसमें कुछ देरी हुई है, लेकिन अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि 3 सप्ताह के भीतर इस कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान का कहना है कि 900 पीएसए का ऑक्सीजन प्लांट मेडिकल कॉलेज में ही स्थापित किया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत मेडिसन और पेडिट्रिक्स वार्ड में बेड की विशेष व्यवस्था की जा रही है. इन वार्ड को सीधा रैंप से जोड़ा जाएगा और यहां पर अन्य मरीजों का प्रवेश होगा. ऑक्सीजन प्लांट से सीधे सप्लाई इन वार्डों में मुहैया करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 3 सप्ताह के भीतर ही इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा.