ETV Bharat / city

हमीरपुर में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिला में एक्टिव केस का 60

हमीरपुर में सात नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित होम क्वारंटाइन थे, तभी उनके कोरोना से संबधित टेस्ट लिए गए थे.

concept image of corona
हमीरपुर
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:47 PM IST

हमीरपुर: जिला में कोरोना के बढ़ रहे मामले जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं, क्योंकि सात अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिससे क्षेत्र में एक्टिव केस का आंकड़ा 60 के पार पहुंच चुका है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार देर रात मिली रिपोर्ट में सात अन्य लोगों में कोरोना होने पुष्टि हुई है और ये सभी होम क्वारंटाइन थे. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां डॉक्टर्स द्वारा उनका इलाज किया जाएगा.

अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित लोगों में भोरंज के गांव धनवीं का 19 वर्षीय युवक और बड़सर के गांव रमेड़ा के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि गांव लोहारड़ा की 37 वर्षीय महिला और कांगू क्षेत्र के गांव झरेड़ी की 40 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है.

इसके अलावा जलाड़ी क्षेत्र के गांव जंगलू के 53 वर्षीय व्यक्ति और डाकघर पुतरेल के 21 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, जलाड़ी क्षेत्र के पीड़ित की ट्रेवल हिस्ट्री जम्मू कश्मीर के लेह से जुड़ी हुई है. साथ ही जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव कोहला पलसरी का 23 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है.

बता दें कि जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा एक बार फिर 60 हो गया है और जिला में अब तक कुल 354 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 290 लोगों का सफल उपचार हो गया है.

ये भी पढ़ें: कोविड महामारी में भी विकास कार्य प्रभावित न हो यह सुनिश्चित कर रही है सरकारः सीएम

हमीरपुर: जिला में कोरोना के बढ़ रहे मामले जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा रहे हैं, क्योंकि सात अन्य लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिससे क्षेत्र में एक्टिव केस का आंकड़ा 60 के पार पहुंच चुका है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार देर रात मिली रिपोर्ट में सात अन्य लोगों में कोरोना होने पुष्टि हुई है और ये सभी होम क्वारंटाइन थे. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को कोविड-19 केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां डॉक्टर्स द्वारा उनका इलाज किया जाएगा.

अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित लोगों में भोरंज के गांव धनवीं का 19 वर्षीय युवक और बड़सर के गांव रमेड़ा के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि गांव लोहारड़ा की 37 वर्षीय महिला और कांगू क्षेत्र के गांव झरेड़ी की 40 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है.

इसके अलावा जलाड़ी क्षेत्र के गांव जंगलू के 53 वर्षीय व्यक्ति और डाकघर पुतरेल के 21 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, जलाड़ी क्षेत्र के पीड़ित की ट्रेवल हिस्ट्री जम्मू कश्मीर के लेह से जुड़ी हुई है. साथ ही जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव कोहला पलसरी का 23 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है.

बता दें कि जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा एक बार फिर 60 हो गया है और जिला में अब तक कुल 354 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 290 लोगों का सफल उपचार हो गया है.

ये भी पढ़ें: कोविड महामारी में भी विकास कार्य प्रभावित न हो यह सुनिश्चित कर रही है सरकारः सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.