पालमपुरः विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद शनिवार को विपिन परमार पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सुलह पहुंचे. इस मौके पर विपिन सिंह परमार का जगह -जगह ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया गया.
आलमपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने विपिन परमार का गर्म जोशी से स्वागत किया. बारिश होने के बाबजूद भी लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह में कमी नहीं दिखा. आलपुर से उनके निवास स्थान तक दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए थे. इस मौके पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि उन्हें जो शीर्ष नेतृत्व से नई जिम्मेदारी मिली है, उसे वह बखूबी से निभाएंगे.
इस दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, विधायक जयसिंहपुर रविंद्र धीमान, विधायक बैजनाथ मुलख राज प्रेमी, विधायक नगरोटा बगवां अरूण कुमार, विधायक भरमौर जिया लाल, विधायक धर्मशाला विशाल नैहरिया, विधायक देहरा होश्यिार सिंह, विधायक ज्वाली अर्जुन ठाकुर, विधायक चंबा पवन नैयर, विधायक इंदौरा रीता धीमान, प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, पूर्व विधायक परवीन शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर विस अध्यक्ष की धर्मपत्नी शर्मिला परमार भी मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ेंः शिमला में बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे, रिज पर लगा सैलानियों का तांता