धर्मशाला: स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है.अपने निवास स्थान पर ही परमार ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि वो पहली विदेश मंत्री थी जिन तक पहुंचना हर आम आदमी के लिए आसान था और विदेशों में रह रहे भारतीय भी उनके साथ अपना सा भाव रखते थे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सुषमा स्वराज के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वो उन प्रथम पंक्ति के नेताओं में थी, जिन्होंने जन संघ जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को सींचा और यहां तक पहुंचाया. उन्होंने सुषमा स्वराज की आकस्मक मृत्यु पर संवेदना प्रकट की.