धर्मशाला: तिब्बत के राष्ट्रपति पेनपा सेरिंग (Tibet President Penpa Tsering) इस समय अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर है. इस दौरान पेनपा सेरिंग ने अमेरिका सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के साथ डीसी में उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस मौके पर पेनपा सेरिंग के साथ तिब्बती प्रतिनिधिमंडल में नामग्याल चोएडुप, आईसीटी के बोर्ड अध्यक्ष रिचर्ड गेरे, भुचुंग सेरिंग (आईसीटी के उपाध्यक्ष), ताशी ल्हुनपो के मठाधीश ज़ीकग्यब रिनपोछे और सीटीए के अधिकारियों ने कार्यालय का दौरा किया. वहीं, अमेरिका सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने तिब्बत के 11वें पंचेन लामा गेंदुन चोएक्यी न्यिमा के मामले सहित तिब्बत के तत्काल मुद्दे पर करीब एक घंटे की बैठक की.
इसी के साथ बैठक में चीन-तिब्बत संघर्ष को हल करने के संबंध में उनके भविष्य की कार्रवाई पर सामूहिक निर्णयों पर भी चर्चा हुई .बैठक के बाद पेनपा सेरिंग ने धर्मगुरु दलाई लामा का एक पत्र भी अध्यक्ष पेलोसी को भेंट किया.पेनपा सेरिंग ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान जहां अमेरिका सदन की अध्यक्ष से मुलाकात की. वहीं, पेनपा सेरिंग ने कांग्रेसी मैककॉल, सीनेटर जेम्स ई. रिश, सीनेटर पैट्रिक लेही और सीनेटर मेनेंडेज़ से भी मुलाकात की, बैठक के बाद आरएफए के साथ एक संक्षिप्त साक्षात्कार के दौरान नामग्याल चोएडुप ने कहा की बैठक बेहद निर्णायक और रचनात्मक थी.
हम सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के निरंतर समर्थन के लिए आभारी है. तिब्बती राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के साथ पेनपा सेरिंग की यह पहली व्यक्तिगत आधिकारिक बैठक थी. अमेरिका सदन की अध्यक्ष पेलोसी के साथ सफल बैठक के बाद पेनपा सेरिंग ने ट्वीट किया कि वह तिब्बत के मुद्दे को वैश्विक मंच पर लाने में सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की प्रबल वकालत के लिए उनके आभारी है. आज उनसे मिलना बहुत सम्मान की बात थी.
ये भी पढ़ें :तिब्बत के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग का अमेरिका दौरा: तिब्बत की समस्याओं और चीन की दमनकारी नीतियों को बताया