ETV Bharat / city

साउथ अफ्रीका की टीम ने धर्मशाला में किया अभ्यास, रबाड़ा ने दिखाई रफ्तार

कप्तान डी कॉक और तेज गेंजबाज कगिसो रबाड़ा जमकर मैदान में पसीना बहाते नजर आए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा अपनी तेज गति से धर्मशाला की फास्ट विकेट पर पर कहर बरपाने की तैयारी करते दिखाई दिए. वहीं, क्विंटन डी-कॉक और मिलर चौके- छक्के लगाने का अभ्यास करते नजर आए.

अभ्यास करते खिलाड़ी
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:23 PM IST

धर्मशाला: एचपीसीएम स्टेडियम में 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया. साउथ अफ्रीकी की टीम दोपहर 2 बजे के बाद मौदान पर अभ्यास के लिए उतरी.

कप्तान डी कॉक और तेज गेंजबाज कगिसो रबाड़ा जमकर मैदान में पसीना बहाते नजर आए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा अपनी तेज गति से धर्मशाला की फास्ट विकेट पर पर कहर बरपाने की तैयारी करते दिखाई दिए. वहीं, क्विंटन डी-कॉक और मिलर चौके- छक्के लगाने का अभ्यास करते नजर आए.

वीडियो

साउथ अफ्रीकी की टीम पांच दिन तक एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास करेगी. बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टीम का 14 सितंबर तक अभ्यास का शेड्यूल निर्धारित किया है. भारतीय टीम 13 सिंतबर को धर्मशाला पहुंचेगी और 14 सितंबर को अभ्यास करेगी.

बता दें कि 15 सिंतबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. धर्मशाला में लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. एचपीसीए स्टेडिम में 21 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठन की क्षमता है. मैच की 40 फीसदी टिकट लगभग बिक चुकी हैं.

धर्मशाला: एचपीसीएम स्टेडियम में 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया. साउथ अफ्रीकी की टीम दोपहर 2 बजे के बाद मौदान पर अभ्यास के लिए उतरी.

कप्तान डी कॉक और तेज गेंजबाज कगिसो रबाड़ा जमकर मैदान में पसीना बहाते नजर आए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा अपनी तेज गति से धर्मशाला की फास्ट विकेट पर पर कहर बरपाने की तैयारी करते दिखाई दिए. वहीं, क्विंटन डी-कॉक और मिलर चौके- छक्के लगाने का अभ्यास करते नजर आए.

वीडियो

साउथ अफ्रीकी की टीम पांच दिन तक एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास करेगी. बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टीम का 14 सितंबर तक अभ्यास का शेड्यूल निर्धारित किया है. भारतीय टीम 13 सिंतबर को धर्मशाला पहुंचेगी और 14 सितंबर को अभ्यास करेगी.

बता दें कि 15 सिंतबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. धर्मशाला में लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. एचपीसीए स्टेडिम में 21 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठन की क्षमता है. मैच की 40 फीसदी टिकट लगभग बिक चुकी हैं.

Intro:lधर्मशाला- टी-20 मैच के लिए भारत के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी है, वहीं टीम ने स्टेडियम में प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। आज साउथ अफ्रीका के खिलाडिय़ों ने स्टेडियम के मैदान में बॉलिंग व बैटिंग की प्रेक्टिस कर खूब पसीना बहाया। 







Body:बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टीम का 14 सितंबर तक प्रेक्टिस का शेडयूल निर्धारित किया है। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने अपनी तेज गति से धर्मशाला की स्पाट पिच पर कहर बरपाने की तैयारी की, वहीं क्विंटन डी कॉक और मिलर बैटिंग की प्रेक्टिस करते हुए धर्मशाला की पिच पर चौक्के-छक्के लगाने का अभ्यास किया। 



Conclusion:दोपहर 2 बजे के बाद साउथ अफ्रीका टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुची ओर उसके बाद अभ्यास में जुट गई टीम के खिलाड़ियों ने इस दौरान जमकर पसीना बहाया। बता दे कि 15 सितम्बर को भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 20 - 20 मैच के लिए आमने सामने भिड़ेगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.