धर्मशाला: एचपीसीएम स्टेडियम में 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मंगलवार को मैदान पर जमकर अभ्यास किया. साउथ अफ्रीकी की टीम दोपहर 2 बजे के बाद मौदान पर अभ्यास के लिए उतरी.
कप्तान डी कॉक और तेज गेंजबाज कगिसो रबाड़ा जमकर मैदान में पसीना बहाते नजर आए. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा अपनी तेज गति से धर्मशाला की फास्ट विकेट पर पर कहर बरपाने की तैयारी करते दिखाई दिए. वहीं, क्विंटन डी-कॉक और मिलर चौके- छक्के लगाने का अभ्यास करते नजर आए.
साउथ अफ्रीकी की टीम पांच दिन तक एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास करेगी. बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका टीम का 14 सितंबर तक अभ्यास का शेड्यूल निर्धारित किया है. भारतीय टीम 13 सिंतबर को धर्मशाला पहुंचेगी और 14 सितंबर को अभ्यास करेगी.
बता दें कि 15 सिंतबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. धर्मशाला में लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. एचपीसीए स्टेडिम में 21 हजार से ज्यादा दर्शकों के बैठन की क्षमता है. मैच की 40 फीसदी टिकट लगभग बिक चुकी हैं.