धर्मशालाः जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए हैं. इनमें 70 वर्षीय पिता और आठ साल का बेटा भी संपर्क में आने से पॉजिटिव पाया गया है. सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. वहीं, देहरा के बदाणा गांव के एक पॉजिटिव सैनिक के संपर्क में आने से उसके 58 व 51 वर्षीय माता-पिता भी पॉजिटिव आए हैं.
दोनों को सैन्य अस्पताल योल भर्ती किया गया है. इसके अलावा एक अगस्त को पश्चिम बंगाल से लौटा मटौर का 40 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, पांच अगस्त को बद्दी से आया देहरा के नलेटी गांवका 32 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है. दोनों को पॉजिटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.
सीएमओ कांगड़ा ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को कांगड़ा में 16 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें जवाली के ताहलियां गांव का 22 वर्षीय युवक, कांगड़ा के कुल्थी गांव की 32 वर्षीय महिला, बड़ोह का 26 साल का युवक, नगरोटा बगवां के रमेहड़ गांव का 32 वर्षीय पुरुष, नूरपुर का 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं, सीएसआईआर पालमपुर के 39 वर्षीय व्यक्ति, 31 वर्षीय महिला, 26 साल की युवती व छह साल के बच्चे और 58 वर्षीय व्यक्ति ने भी कोरोना को मात दी है. इसके अलावा बैजनाथ के बीड़ गांव के 38 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर की 47 वर्षीय महीला, ज्वालामुखी की 26 साल की युवती, नूरपुर के 27 वर्षीय युवक, नूरपुर के खन्ना गांव के 34 वर्षीय पुरुष, जमानाबाद के 42 वर्षीय पुरुष ने भी कोरोना को मात दी है.
वहीं, जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 535 केस हो गए हैं. इनमें से 91 एक्टिव केस हैं और 439 लोग इस महामारी से ठीक हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति ने इस वायरस से अपनी जान गवां दी है.
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप, राठौर ने CM जयराम से की ये मांग
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक-2019 में मंडी ने हासिल किया दूसरा स्थान, CM करेंगे पुरस्कृत