कांगड़ा: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने मंगलवार (Sarveen Choudhary reached Kyari of Shahpur) को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के क्यारी में 28.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतर, सुगम और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए 3016 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शाहपुर हलके (Health and Wellness Center Kyari) में भी सुगम स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के क्षेत्र में व्यापक सुधार तथा विस्तार किया गया है. स्वास्थ्य सुविधाओं को पंचायत स्तर तक सुदृढ़ करने के साथ-साथ दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया गया है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा, आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उपलब्धता, अस्पतालों को स्तरोन्नत करने के अलावा नये एवं भव्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
मंत्री ने क्यारी में सात महिला मंडलों तथा चड़ी में तीन महिला मंडलों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रुपये के चेक भी वितरित किये. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने वाला हिमाचल प्रदेश को देश का पहला राज्य होने का गौरव प्राप्त हुआ है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है. उन्होंने बताया कि अब 15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine in Himachal) लगाने का कार्य प्रगति पर है.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भीड-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें और यदि मजबूरन जाना पड़े तो मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं तथा सामाजिक दूरी बनाए रखें. उन्होंने बताया कि शाहपुर चतरेड़ सड़क और शाहपुर गंडरूप सड़क पर टारिंग करने पर 50-50 लाख रुपये व्यय किये गये हैं. क्यारी के वार्ड नम्बर दो में महिला मंडल भवन के निर्माण पर पांच लाख की राशि व्यय की जा रही है. इसी वार्ड मे एक अन्य महिला मंडल भवन की मरम्मत के लिए भी दो लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
उन्होंने कहा कि ऐसी ही कई अन्य योजनाएं और कार्य हैं, जिन पर सरकार की ओर से लोखों रुपये खर्च किए गए हैं. इस दौरान उन्होंने संसारी माता मंदिर के किचन शैड के लिए 1.50 लाख, एससी बस्ती सामुदायिक भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिए एक लाख तथा सामुदायिक भवन चड़ी की ऊपरी मंजिल के लिए तीन लाख रुपये देने की भी घोषणा (Sarveen Choudhary in Shahpur) की.
उन्होंने कहा कि सरवीण चौधरी ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार पर 5.7 करोड़ रुपये व्यय किये जाएंगे. जिससे क्यारी, चतरेड़ तथा महाड़ गांव लाभान्वित होंगे. इसके उपरांत सरवीण चौधरी ने क्यारी तथा चड़ी में लोगों की समस्याओं को सुना अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया शेष समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी से निपटने में सरकार हुई नाकाम, अभी भी सड़कें बंद और बिजली गुल : यशवंत छाजटा