ETV Bharat / city

धर्मशाला में होटल, रेस्टोरेंट्स खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी - मानक संचालन प्रकिया

प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से एक मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) जिला प्रशासन को दी गई है, जिसके माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट्स खोलने के आदेश दिए गए थे. रेस्टोरेंट्स व ढाबों में टेबल तक सर्विस तो होगी, लेकिन खाना सर्व नहीं किया जाएगा बल्कि टेबल पर रखा जाएगा

restaurants opening in Kangra
धर्मशाला में होटल
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:10 AM IST

धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से भी एक मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) जिला प्रशासन को दी गई है, जिसके माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट्स खोलने के आदेश दिए गए थे.

उन्हीं एसओपी को लेकर जिला प्रशासन आगे बढ़ रहा है और इसमें जो बातें कही गई हैं, उसे देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसके चलते अब होटल, रेस्टोरेंट्स, होम स्टे सहित ट्रैकिंग और कैंपिंग कार्य में जो लोग लगे थे, वो अब अपने कार्य कर पाएंगे. इसमें शर्त यह रखी गई है होटल, रेस्टोरेंट्स, कैफे, ढाबे में जहां बैठने की व्यवस्था है, वहां 60 फीसदी से अधिक लोग नहीं हो सकते हैं.

रेस्टोरेंट्स व ढाबों में टेबल तक सर्विस तो होगी, लेकिन खाना सर्व नहीं किया जाएगा बल्कि टेबल पर रखा जाएगा. इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट्स व ढाबों में मास्क, ग्लब्स और सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था करनी होगी.

वीडियो रिपोर्ट

दो लोगों के बीच 2 मीटर की दूरी जरूरी

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि दो लोग भी यदि साथ बैठकर खाना खाते हैं तो दोनों के बीच 2 मीटर की दूरी होना जरूरी है. होटल, रेस्टोरेंट्स में स्वच्छता का विशेष ध्यान सुनिश्चित किया जाएगा. हिमाचल के लोग जो कि कैंपिंग या ट्रैकिंग कार्य में लगे हैं, वो भी अपने कार्य कर सकेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेशों में स्पष्ट तौर पर जो एहतियात बरती जानी है, उनको लेकर निर्देश जारी किए हैं.

होटलों में नहीं आ सकेंगे नॉन हिमाचली

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि होटलों में काफी चीजें अभी भी निषेध रहेंगी. जिनमें जिम, स्विमिंग पूल, थियेटर, ऑडिटोरियम, गेमिंग पर फिलहाल रोक रहेगी. इसके अलावा होटलों में नॉन हिमाचली नहीं आ सकेंगे, जबकि जो लोग बाहरी राज्यों के हैं और यहां बिजनेस या अन्य कार्य के लिए आए हैं, वो आ सकते हैं. उनके लिए होटलों को अपने स्तर पर तैयारियां करनी होंगी.

होटलों को रखना होगा आइसोलेशन स्पेस

डीसी ने कहा कि होटलों में कोई फ्लू जैसे लक्षणों वाला व्यक्ति आता है तो ऐसे लोगों के लिए होटलों में एक आइसोलेशन के लिए स्पेस रखना होगा. जब तक उन व्यक्तियों का प्राथमिक चेकअप आदि न हो पाए, तब तक उस जगह में इन सब लोगों को बिठाया जा सकेगा. यही नहीं यदि मेडिकल चेकअप की जरूरत पड़ती है तो होटल संचालकों को सीएमओ या संबंधित बीएमओ को सूचित करना होगा जिसके बाद उनका इलाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रशासन की रोक के बावजूद चूड़धार चोटी पर पहुंच रहे लोग, स्वामी कमलानंद ने की ये अपील

धर्मशाला: डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश सरकार और पर्यटन विभाग की ओर से भी एक मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) जिला प्रशासन को दी गई है, जिसके माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट्स खोलने के आदेश दिए गए थे.

उन्हीं एसओपी को लेकर जिला प्रशासन आगे बढ़ रहा है और इसमें जो बातें कही गई हैं, उसे देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी गई है. जिसके चलते अब होटल, रेस्टोरेंट्स, होम स्टे सहित ट्रैकिंग और कैंपिंग कार्य में जो लोग लगे थे, वो अब अपने कार्य कर पाएंगे. इसमें शर्त यह रखी गई है होटल, रेस्टोरेंट्स, कैफे, ढाबे में जहां बैठने की व्यवस्था है, वहां 60 फीसदी से अधिक लोग नहीं हो सकते हैं.

रेस्टोरेंट्स व ढाबों में टेबल तक सर्विस तो होगी, लेकिन खाना सर्व नहीं किया जाएगा बल्कि टेबल पर रखा जाएगा. इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट्स व ढाबों में मास्क, ग्लब्स और सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था करनी होगी.

वीडियो रिपोर्ट

दो लोगों के बीच 2 मीटर की दूरी जरूरी

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि दो लोग भी यदि साथ बैठकर खाना खाते हैं तो दोनों के बीच 2 मीटर की दूरी होना जरूरी है. होटल, रेस्टोरेंट्स में स्वच्छता का विशेष ध्यान सुनिश्चित किया जाएगा. हिमाचल के लोग जो कि कैंपिंग या ट्रैकिंग कार्य में लगे हैं, वो भी अपने कार्य कर सकेंगे. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेशों में स्पष्ट तौर पर जो एहतियात बरती जानी है, उनको लेकर निर्देश जारी किए हैं.

होटलों में नहीं आ सकेंगे नॉन हिमाचली

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि होटलों में काफी चीजें अभी भी निषेध रहेंगी. जिनमें जिम, स्विमिंग पूल, थियेटर, ऑडिटोरियम, गेमिंग पर फिलहाल रोक रहेगी. इसके अलावा होटलों में नॉन हिमाचली नहीं आ सकेंगे, जबकि जो लोग बाहरी राज्यों के हैं और यहां बिजनेस या अन्य कार्य के लिए आए हैं, वो आ सकते हैं. उनके लिए होटलों को अपने स्तर पर तैयारियां करनी होंगी.

होटलों को रखना होगा आइसोलेशन स्पेस

डीसी ने कहा कि होटलों में कोई फ्लू जैसे लक्षणों वाला व्यक्ति आता है तो ऐसे लोगों के लिए होटलों में एक आइसोलेशन के लिए स्पेस रखना होगा. जब तक उन व्यक्तियों का प्राथमिक चेकअप आदि न हो पाए, तब तक उस जगह में इन सब लोगों को बिठाया जा सकेगा. यही नहीं यदि मेडिकल चेकअप की जरूरत पड़ती है तो होटल संचालकों को सीएमओ या संबंधित बीएमओ को सूचित करना होगा जिसके बाद उनका इलाज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: प्रशासन की रोक के बावजूद चूड़धार चोटी पर पहुंच रहे लोग, स्वामी कमलानंद ने की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.