ETV Bharat / city

कांगड़ा पुलिस ने रोहित मामले में बरती लापरवाही, स्टाफ पर गिरी गाज

प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में रोहित के (Kangra Rohit assault case) साथ मापीट और फिर मौत के बाद पुलिस की लापरवाही की परत-दर परत खुली तो आला अधिकारियों को न सिर्फ एसएचओ को बदलना पड़ा, बल्कि 5 जवानों को लाइन हाजिर (Action on Gaggal Thana Police Staff) करके यह मानना पड़ा की हां कहीं चूक हुुई होगी जांच की जाएगी.

young man died in Kangra
लड़ाई झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए कांगड़ा के रोहित ने तोड़ा दम.
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 1:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 2:23 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले का गग्गल थाना इन दिनों जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सुर्खियों में है. मामला 8 सिंतबर का है. जब पेंटिंग का काम करने वाले 22 साल के रोहित के साथ बदमाश काका ने रंजिश को लेकर मारपीट (Kangra Rohit assault case) की. रोहित को इतनी बेरहमी से मारा गया कि आखिरकार उसने बुधवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

रोहित के साथ काम करता था काका: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित और काका दोनों साथ में पेटिंग का काम करते थे. कुछ दिनों पहले दोनों में रुपयों को लेकर विवाद हुआ था. उसी के चलते दोनों में रंजिश चल रही थी.पुलिस के मुताबिक काका पर पहले भी 2 मामले दर्ज है और पूरा उसका रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

पुलिस पहरे में हुआ अंतिम संस्कार: पोस्टमार्टम के बाद रोहित पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन (काका ) को गिरफ्तार कर लिया है. रोहित के गांव में गमगीन मौहाल है और लोग प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है.

लड़ाई झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए कांगड़ा के रोहित ने तोड़ा दम.

गग्गल थाने का स्टाफ लाइन हाजिर: मामले में लापरवाही बरतने पर गग्गल पुलिस थाने के एसएचओ को जहां बदला गया, वहीं, 5 जवानों को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया (Action on Gaggal Thana Police Staff) गया.दरअसल बीते सप्ताह शनिवार को पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए लोगों ने थाने का घेराव किया था.लोगों ने आरोप लगया था कि पुलिस इस मामले में सुस्ती बरत रही है.

ग्रामीणों ने सीएम का रोका था काफिला: वहीं, मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर के कांगड़ा जिले के दौरे के दौरान लोगों ने काफिला रोककर ज्ञापन सौंप था. जिसके बाद एसपी कांगड़ा ने थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गग्गल थाने के एचएचओ को पहले बदल दिया था. उसके बाद 5 जवानों को लाइन हाजिर किया गया है.

इन्होंने बरती लापरवाही: एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि रोहित मामले में गग्गल थाने के एसएचओ पुष्पराज को हटाकर थाने की जिम्मेदारी कल्याण सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, एएसआई रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल नसीब चंद, विजय,उत्तम और कांस्टेबल संजीव को लाइन हाजिर किया गया है.उन्होंने बताया मामले से संबधित तथ्यों की पुष्टि के लिए उप-पुलिस अधीक्षक आरपी जसवाल को प्रारंभिक जांच के आदेश पारित किए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के इस शख्‍स के खिलाफ 8 जिलों में यौन अपराध के 25 केस दर्ज

धर्मशाला: कांगड़ा जिले का गग्गल थाना इन दिनों जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सुर्खियों में है. मामला 8 सिंतबर का है. जब पेंटिंग का काम करने वाले 22 साल के रोहित के साथ बदमाश काका ने रंजिश को लेकर मारपीट (Kangra Rohit assault case) की. रोहित को इतनी बेरहमी से मारा गया कि आखिरकार उसने बुधवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

रोहित के साथ काम करता था काका: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रोहित और काका दोनों साथ में पेटिंग का काम करते थे. कुछ दिनों पहले दोनों में रुपयों को लेकर विवाद हुआ था. उसी के चलते दोनों में रंजिश चल रही थी.पुलिस के मुताबिक काका पर पहले भी 2 मामले दर्ज है और पूरा उसका रिकार्ड खंगाला जा रहा है.

पुलिस पहरे में हुआ अंतिम संस्कार: पोस्टमार्टम के बाद रोहित पुलिस सुरक्षा में अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी सचिन (काका ) को गिरफ्तार कर लिया है. रोहित के गांव में गमगीन मौहाल है और लोग प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है.

लड़ाई झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए कांगड़ा के रोहित ने तोड़ा दम.

गग्गल थाने का स्टाफ लाइन हाजिर: मामले में लापरवाही बरतने पर गग्गल पुलिस थाने के एसएचओ को जहां बदला गया, वहीं, 5 जवानों को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया (Action on Gaggal Thana Police Staff) गया.दरअसल बीते सप्ताह शनिवार को पुलिस की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाते हुए लोगों ने थाने का घेराव किया था.लोगों ने आरोप लगया था कि पुलिस इस मामले में सुस्ती बरत रही है.

ग्रामीणों ने सीएम का रोका था काफिला: वहीं, मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर के कांगड़ा जिले के दौरे के दौरान लोगों ने काफिला रोककर ज्ञापन सौंप था. जिसके बाद एसपी कांगड़ा ने थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि गग्गल थाने के एचएचओ को पहले बदल दिया था. उसके बाद 5 जवानों को लाइन हाजिर किया गया है.

इन्होंने बरती लापरवाही: एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि रोहित मामले में गग्गल थाने के एसएचओ पुष्पराज को हटाकर थाने की जिम्मेदारी कल्याण सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, एएसआई रविंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल नसीब चंद, विजय,उत्तम और कांस्टेबल संजीव को लाइन हाजिर किया गया है.उन्होंने बताया मामले से संबधित तथ्यों की पुष्टि के लिए उप-पुलिस अधीक्षक आरपी जसवाल को प्रारंभिक जांच के आदेश पारित किए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के इस शख्‍स के खिलाफ 8 जिलों में यौन अपराध के 25 केस दर्ज

Last Updated : Sep 15, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.