धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय के जदरांगल तथा देहरा में बनने वाले कैम्पस के विकास कार्य की प्रगति को लेकर उपायुक्त राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
बैठक के दौरान उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि जदरंगल में उत्तर कैंपस की स्थापना के लिए लगभग 25 हेक्टेयर भूमि को केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है. जबकि शेष 279 हेक्टेयर भूमि का एफसीए के तहत स्वीकृति का मामला केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को भेजने हेतु समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करने की प्रक्रिया प्रगति पर है.
ये भी पढ़े: हिमाचल में लीची कारोबार पर चमकी बुखार का असर, फीकी पड़ी बागवानों और दुकानादारों के चेहरे की चमक
उपायुक्त ने बताया कि देहरा में दक्षिण कैम्पस की स्थापना के लिए लगभग 35 हेक्टयर भूमि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नाम हस्तांतरित हो चुकी है तथा शेष लगभग 82 कनाल भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया जारी है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालयके निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के प्रति गंभीर है. जिसके लिए भूमि हस्तांतरण संबंधी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.
बैठक के दौरान उपायुक्त राकेश प्रजापति ने राजस्व विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों व केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भूमि हस्तांतरण व अन्य प्रशासनिक मामलों की स्वीकृति व औपचारिकताओं की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि निर्माण कार्य की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ की जा सके.
ये भी पढ़े: पूत बना कपूत: मां बोली कुल्हाड़ी से मारकर किया लहूलुहान, मार डालेगा बेटा, मेरा घर करवाओ खाली
इस दौरान एडीएम मस्त राम भारद्वाज, एसडीएम एसके पाराशर, जिला राजस्व अधिकारी देवी चंद, केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव संजीव शर्मा, उप कुलसचिव हेम राज ठाकुर सहित राजस्व व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.