ETV Bharat / city

पालमपुर: रोड़ा पंचायत भवन में बल्ब तक नहीं, सीमेंट के 62 बैग हुए खराब - Palampur latest news

सुलह विधानसभा की रोड़ा पंचायत भवन में एक भी बल्ब नहीं. वहीं, कंप्यूटर को लावारिस हालत में जिम्मेदारों ने छोड़ा हुआ है. इतना ही नहीं पिछली पंचायत का यहां पर 62 बैग सीमेंट पत्थर बन गया. वहीं,जिम्मेदार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर पलड़ा झाड़ रहे है.

पालमपुर
फोटो.
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 8:53 PM IST

पालमपुर: प्रदेश में नई पंचायत भवनों के शिलान्यास किए जा रहे हैं, लेकिन पुरानी पंचायतों को देखने वाला कोई नहीं है. पालमपुर की रोड़ा पंचायत की बात की जाए तो भवन में कोई बल्ब तक लगाया गया. वहीं, कंप्यूटर धूल फांक रहा है. दलील दी जा रही है कि लैपटॉप से काम किया जाता है.

सुलह विधानसभा के अंतर्गत आने वाली रोड़ा पंचायत इन दिनों सुर्खियों में है. वार्ड नंबर 5 में 2020 में एक वाटर टैंक का निर्माण कार्य मनरेगा के तहत शुरू हुआ, खुदाई में ही लेबर के लिए जो जो धन राशि स्वीकृत हुई थी वह खत्म हो गई. ऐसा ही खोबड़ तालाब के निर्माण कार्य में हुआ. उसके बाद लॉकडाउन लग गया. सीमेंट जो कि काम में लगाया जाना था वो जम कर पत्थर बन गया. 62 बैग सीमेंट के इस दौरान खराब हो गए.

खराब हुए सीमेंट के बारे में मौजूदा पंचायत प्रधान जगतम्बा देवी ने बताया सीमेंट जो खराब हुआ उसके लिए पिछली पंचायत के प्रतिनिधि जिमेदार है और जो काम नहीं हो पाए यह भी उनकी जिम्मेदारी थी. वहीं, प्रधान ने उपप्रधान पर काम में दखलअंदाजी का आरोप लगाया. वहीं, उपप्रधान कुमेंर राणा ने सभी आरोपों को गलत बताया. पूर्व वार्ड सदस्य कमलेश कुमार ने बताया जितनी राशि मुहैया करवाई गई थी उतना काम किया गया.

ये भी पढ़ें :ईशू दादी की आत्मकथा पर बन रही फिल्म मंडी में हुई शूट, सभी कलाकार निशुल्क कर रहे हैं काम

पालमपुर: प्रदेश में नई पंचायत भवनों के शिलान्यास किए जा रहे हैं, लेकिन पुरानी पंचायतों को देखने वाला कोई नहीं है. पालमपुर की रोड़ा पंचायत की बात की जाए तो भवन में कोई बल्ब तक लगाया गया. वहीं, कंप्यूटर धूल फांक रहा है. दलील दी जा रही है कि लैपटॉप से काम किया जाता है.

सुलह विधानसभा के अंतर्गत आने वाली रोड़ा पंचायत इन दिनों सुर्खियों में है. वार्ड नंबर 5 में 2020 में एक वाटर टैंक का निर्माण कार्य मनरेगा के तहत शुरू हुआ, खुदाई में ही लेबर के लिए जो जो धन राशि स्वीकृत हुई थी वह खत्म हो गई. ऐसा ही खोबड़ तालाब के निर्माण कार्य में हुआ. उसके बाद लॉकडाउन लग गया. सीमेंट जो कि काम में लगाया जाना था वो जम कर पत्थर बन गया. 62 बैग सीमेंट के इस दौरान खराब हो गए.

खराब हुए सीमेंट के बारे में मौजूदा पंचायत प्रधान जगतम्बा देवी ने बताया सीमेंट जो खराब हुआ उसके लिए पिछली पंचायत के प्रतिनिधि जिमेदार है और जो काम नहीं हो पाए यह भी उनकी जिम्मेदारी थी. वहीं, प्रधान ने उपप्रधान पर काम में दखलअंदाजी का आरोप लगाया. वहीं, उपप्रधान कुमेंर राणा ने सभी आरोपों को गलत बताया. पूर्व वार्ड सदस्य कमलेश कुमार ने बताया जितनी राशि मुहैया करवाई गई थी उतना काम किया गया.

ये भी पढ़ें :ईशू दादी की आत्मकथा पर बन रही फिल्म मंडी में हुई शूट, सभी कलाकार निशुल्क कर रहे हैं काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.