नूरपुर: जिला कांगड़ा के नूरपुर में डमटाल पुलिस ने एक युवक से 8.2 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने टीम सहित गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर को पकड़ा. युवक गांव छन्नी, राजीव उर्फ कुधा के नाम पर पहचान हुई है.
बता दें कि आरोपी युवक राजवी के संदर्भ में पुलिस को कई बार सूचनाएं मिली थी कि वह हिमाचल और पंजाब के साथ लगते क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है. पुलिस लंबे समय से राजीव की तलाश कर रही थी. वहीं मंगलवार देर रात 8.2 ग्राम हेरोइन सहित पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.
डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सभी पुलिस का सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ेःमनाली में 'अटल जयंती' पर सीएम करेंगे शिरकत, ‘एक बूटा बेटी के नाम’ योजना का करेंगे शुभारंभ