ETV Bharat / city

खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी 16 मई तक पुलिस रिमांड पर - kangra hindi news

खालिस्तान के झंडे के मामले में गिरफ्तार किए (Khalistan flag case Dharamshala) गए दूसरे व्यक्ति परमजीत को कोर्ट में पेश किया गया. जहां पर अदालत ने परमजीत सिंह को 16 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पढे़ं पूरी खबर...

Khalistan flag news
परमजीत पुलिस रिमांड पर
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:07 PM IST

कांगड़ा: तपोवन विधानसभा के गेट के बाहर लगाए गए खालिस्तान के झंडे के मामले में (Khalistan flag case Dharamshala) पुलिस ने पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब के गांव सैदपुर से परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार की सुबह पंजाब पुलिस ने परमजीत सिंह को हिमाचल पुलिस के सपुर्द कर दिया. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस परमजीत सिंह को लेकर धर्मशाला पहुंची. सबसे पहले पुलिस ने परमजीत सिंह का मेडिकल करवाया और दोपहर बाद परमजीत को कोर्ट में पेश किया गया.

खालिस्तान झंडे लगाने के मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी 16 मई तक पुलिस रिमांड पर

सदर थाना के एसएचओ राजेश कुमार की (Paramjit on police remand in Khalistan flag case) अगुवाई में परमजीत सिंह को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शुभांगी जोशी की अदालत में किया गया. जहां पर अदालत ने परमजीत सिंह को 16 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, इस मामले के दूसरे आरोपी हरबीर सिंह ने भी पुलिस रिमांड में इस बात को कबुल किया है कि इन्होंने ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों धर्मशाला के किसी होम स्टे में ही रुके थे और रात के अंधेरे का फायदा उठा कर इन्होंने तपोवन विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान के झंडे लगा दिए और दीवारों पर खालिस्तान लिख दिया. वहीं, पुलिस ने भी सभी कड़ियों को जोड़ते हुए इन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें: खालिस्तान न कभी था न होगा, हिमाचल के सभी सिख हो जाएं एक: एमएस बिट्टा

कांगड़ा: तपोवन विधानसभा के गेट के बाहर लगाए गए खालिस्तान के झंडे के मामले में (Khalistan flag case Dharamshala) पुलिस ने पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब के गांव सैदपुर से परमजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. वहीं, शनिवार की सुबह पंजाब पुलिस ने परमजीत सिंह को हिमाचल पुलिस के सपुर्द कर दिया. जिसके बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस परमजीत सिंह को लेकर धर्मशाला पहुंची. सबसे पहले पुलिस ने परमजीत सिंह का मेडिकल करवाया और दोपहर बाद परमजीत को कोर्ट में पेश किया गया.

खालिस्तान झंडे लगाने के मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी 16 मई तक पुलिस रिमांड पर

सदर थाना के एसएचओ राजेश कुमार की (Paramjit on police remand in Khalistan flag case) अगुवाई में परमजीत सिंह को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शुभांगी जोशी की अदालत में किया गया. जहां पर अदालत ने परमजीत सिंह को 16 मई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, इस मामले के दूसरे आरोपी हरबीर सिंह ने भी पुलिस रिमांड में इस बात को कबुल किया है कि इन्होंने ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह दोनों धर्मशाला के किसी होम स्टे में ही रुके थे और रात के अंधेरे का फायदा उठा कर इन्होंने तपोवन विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान के झंडे लगा दिए और दीवारों पर खालिस्तान लिख दिया. वहीं, पुलिस ने भी सभी कड़ियों को जोड़ते हुए इन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

ये भी पढ़ें: खालिस्तान न कभी था न होगा, हिमाचल के सभी सिख हो जाएं एक: एमएस बिट्टा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.