कांगड़ाः बीड़ बिलिंग से सोलो उड़ान भरने के बाद एक पायलट लापता हो गया है. हेलीकॉप्टर के माध्यम से पायलट का रेस्क्यू किया जा रहा है. इसकी पुष्टि एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने की है.
![Paragliding pilot missing after flying solo from Beed Billing in Kangra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10176645_kangramissing.png)
बीड़ बिलिंग से पैराग्लाइडिंग पायलट लापता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लापता पायलट की पहचान दिल्ली निवासी पैराग्लाइडर 45 वर्षीय रोहित भदौरिया के रूप में हुई है. जिसने बिलिंग से शुक्रवार को सोलो उड़ान भरी थी. जोकि करीब 1:30 के बाद व उतराला की पहाड़ियों में लापता हो गया था.
हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू में जुटी टीम
इसके अलावा सोलो उड़ान कर रहे पायलट ने उसे पहाड़ी की तरफ जाते हुए देखा था, उक्त पायलट से संपर्क ना होने के कारण अभी रेस्क्यू नहीं किया गया है. पैराग्लाइडर के लापता होने के बाद परिजनों ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कर अपने बेटे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
वहीं, थाना प्रभारी बैजनाथ ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि पुलिस और पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है. वहीं, परिजनों की ओर से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था उक्त व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास किए जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में खाई में गिरी कार, पुलिस जवान की मौत