ETV Bharat / city

ज्वालामुखी मंदिर में अब नहीं झुलसेंगे श्रद्धालुओं के पांव, मंदिर प्रशासन ने शुरू की ये सुविधा - कांगड़ा पुलिस

जिला के ज्वालामुखी मंदिर में फर्श पर यात्रियों के पैर झुलसने पर मंदिर प्रशासन द्वारा भवन व सीढ़ियों में नए मैट लगा दिए गए हैं, जिससे चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को राहत मिलेगी.

मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बिछाए नए मैट.
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 5:38 AM IST

Updated : Jun 14, 2019, 7:20 AM IST

कांगड़ा: जिला के ज्वालामुखी मंदिर में फर्श पर यात्रियों के पैर झुलसने पर मंदिर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. मंदिर न्यास व प्रशासन द्वारा भवन व सीढ़ियों में नए मैट लगा दिए गए हैं, जिससे चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को राहत मिलेगी.

एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि गर्मियों के सीजन में हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त कर्मी नियुक्त किये गए हैं, जो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व पानी की व्यवस्था देखेंगे.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंदिर में अतिरिक्त मैट सीढ़ियों तक बिछाए जाएंगे और नए टेंट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, जो टेंट फट गए हैं, उन्हें वहां से निकाला जाएगा, साथ ही मंदिर मार्ग पर लगे नल व वाटर कूलरों में भी ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.

बता दें कि छुटियों के चलते प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में हजारों की संख्या में यात्री मां ज्वाला के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच फर्श पर मैट न होने के चलते श्रद्धालुओं के पैर झुलस रहे थे, जिसकी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में श्रद्धालु तपते फर्श पर अपने पैरों का बचाव करने के लिए कभी एक तो कभी दूसरा पांव उठाते दिख रहे हैं.

कांगड़ा: जिला के ज्वालामुखी मंदिर में फर्श पर यात्रियों के पैर झुलसने पर मंदिर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. मंदिर न्यास व प्रशासन द्वारा भवन व सीढ़ियों में नए मैट लगा दिए गए हैं, जिससे चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को राहत मिलेगी.

एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि गर्मियों के सीजन में हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त कर्मी नियुक्त किये गए हैं, जो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व पानी की व्यवस्था देखेंगे.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंदिर में अतिरिक्त मैट सीढ़ियों तक बिछाए जाएंगे और नए टेंट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, जो टेंट फट गए हैं, उन्हें वहां से निकाला जाएगा, साथ ही मंदिर मार्ग पर लगे नल व वाटर कूलरों में भी ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.

बता दें कि छुटियों के चलते प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में हजारों की संख्या में यात्री मां ज्वाला के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच फर्श पर मैट न होने के चलते श्रद्धालुओं के पैर झुलस रहे थे, जिसकी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में श्रद्धालु तपते फर्श पर अपने पैरों का बचाव करने के लिए कभी एक तो कभी दूसरा पांव उठाते दिख रहे हैं.


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Thu, Jun 13, 2019, 6:09 PM
Subject: ये फ़ाइल उठाएं सर्,, उसमें कुछ मिस्टेक थी जो पहले सेंड की है
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


जागा मन्दिर प्रशासन, भवन व सीढ़ियों में बिछाए गए नए मैट
गर्म तवे जैसे फर्श पर यात्रियों के पैर झुलसने का मंदिर प्रशासन ने लिया कड़ा सँज्ञान
श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मन्दिर में नियुक्त किए अतिरिक्त कर्मी 
ज्वालामुखी, 13 जून (नितेश): ज्वालामुखी मन्दिर में गर्म तवे जैसे फर्श पर यात्रियों के पैर झुलसने पर मन्दिर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। मन्दिर न्यास व प्रशासन द्वारा भवन व सीढ़ियों में नए मैट लगा दिए हैं, जिससे चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को राहत मिली है। इसके तहत अब श्रद्धालुओं के पैर गर्म फ़र्श पर नही जलेंगे।
एस डी एम राकेश शर्मा ने बताया कि गर्मियों के सीजन में यहां पहुंच रहे हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त कर्मी नियुक्त किये गए हैं जो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व पानी की व्यवस्था देखेंगे।
इसके अलावा मन्दिर में अतिरिक्त मैट बाहर सीढियो तक बिछाए जाएंगे और नए टेंट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी। जो टेंट फट गए है उन्हें वहां से निकाला जाएगा। इसके साथ ही मन्दिर मार्ग पर लगे नल व वाटर कूलरों में भी ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। राकेश शर्मा ने बताया कि इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि श्रद्धालुओं को सभी सुबिधाये बेहतर मिले। 
गौर हो कि छुटियो के चलते प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में हज़ारों की सँख्या में यात्री माँ ज्वाला के दर्शनों के लिए पहुंच रहे है। तपती गर्मी में भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नही हो रही है और वह कई घण्टो तक लाइनों में खड़े होकर माँ ज्वाला के दर्शनों के लिए खड़े रह रहे है। इस बीच फर्श पर मैट न होने के चलते श्रद्धालुओं के पैर झुलस रहे थे जिसकी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में एक तस्बीर वायरल भी की थी। इसमे श्रद्धालु तपते फर्श पर अपने पैरों का बचाब करने के लिए कभी एक तो कभी दूसरा पाँव उठा रहे है। नतीजतन आज प्रशासन ने इस पर सज्ञान लेते हुए मन्दिर में नए मैट बिछाए है, ताकि श्रद्धालुओं को माँ के दरबार तक पहुचने के दौरान किसी तरह की परेशानी पेश न आए।
फोटो
ज्वालाजी : गर्म तवे जैसे फर्श पर यात्रियों के पैर झुलसने के मामले के बाद प्रशासन द्वारा मन्दिर के प्रांगण में बिछाए गए नए मैट। 

Last Updated : Jun 14, 2019, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.