कांगड़ा: जिला के ज्वालामुखी मंदिर में फर्श पर यात्रियों के पैर झुलसने पर मंदिर प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है. मंदिर न्यास व प्रशासन द्वारा भवन व सीढ़ियों में नए मैट लगा दिए गए हैं, जिससे चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को राहत मिलेगी.
एसडीएम राकेश शर्मा ने बताया कि गर्मियों के सीजन में हजारों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त कर्मी नियुक्त किये गए हैं, जो कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व पानी की व्यवस्था देखेंगे.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि मंदिर में अतिरिक्त मैट सीढ़ियों तक बिछाए जाएंगे और नए टेंट लगाने की भी व्यवस्था की जाएगी. वहीं, जो टेंट फट गए हैं, उन्हें वहां से निकाला जाएगा, साथ ही मंदिर मार्ग पर लगे नल व वाटर कूलरों में भी ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.
बता दें कि छुटियों के चलते प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में हजारों की संख्या में यात्री मां ज्वाला के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच फर्श पर मैट न होने के चलते श्रद्धालुओं के पैर झुलस रहे थे, जिसकी कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में श्रद्धालु तपते फर्श पर अपने पैरों का बचाव करने के लिए कभी एक तो कभी दूसरा पांव उठाते दिख रहे हैं.