ETV Bharat / city

धर्मशाला में होगा राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन, जनवरी 2022 में होगा आगाज

जनवरी 2022 में इस बार राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन धर्मशाला में होगा. उत्सव 12 से 16 जनवरी तक चलेगा. इसमे देश भर के 5 हजार से ज्यादा युवा शिरकत करेंगे. उत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, वन एक्ट प्ले, शास्त्रीय संगीत आदि कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा.

राष्ट्रीय युवा उत्सव
राष्ट्रीय युवा उत्सव
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:45 PM IST

धर्मशाला: राष्ट्रीय युवा उत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से 5 हजार युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह उत्सव 12 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यह पहली मर्तबा होगा कि यहां राष्ट्रीय उत्सव आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को दी. वह मिनी सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय युवा उत्सव के सफल आयोजन संबधी व्यवस्थाओं के लिए बैठक की अध्यक्षता कर रही थी. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य से ऐसे उत्सवों का आयोजन किया जाता है. जिसमें पूरे देश भर के युवा अपनी- अपनी संस्कृति और परंपराओं का आदान प्रदान एक दूसरे के साथ करते हैं.

उन्होंने कहा कि 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, वन एक्ट प्ले, शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम, तबला, मृदंग, वीणा, बांसुरी, सितार, मणिपुरी, ओड़िसी, कूचीपुड़ी, भारत नाट्यम और कथक नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा युवा कलाकार शिविर, युवा कृति, खान-पान उत्सव, रोमांचकारी शिविर, सुविचार और युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे .उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद प्रदान करेगा. इससे पहले युवा सेवाएं मंत्रालय के सह सचिव एनके मिस्त्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष एक प्रदेश में राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है .

इसी क्रम में धर्मशाला में अगले वर्ष इसका आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तरीय मेला जहां, एक दूसरे राज्य की सांस्कृतिक आदान-प्रदान और राष्ट्रीय सद्भावना के लिए उचित अवसर होगा. वहीं, बाहरी राज्यों के नवयुवकों को हिमाचल की खूबसूरती को देखने का मौका मिलेगा. इससे पहले मंडलायुक्त एवं सविच युवा सेवाएं एवं खेल विभाग एसएस गुलेरिया ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन पुलिस मैदान, एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम और धर्मशाला के आसपास के विभिन्न सभागारों में किया जाएगा.

इस के लिए आवश्यक तैयारियां अभी से आरंभ कर दी गई. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उपनिदेशक, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग संजय शर्मा ने बैठक का संचालन किया. इस मौके पर उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल, एसपी खुशहाल शर्मा, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर, एसी डॉ.मदन कुमार, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, CM जयराम से कामकाज का श्वेत पत्र जारी करने की मांग

धर्मशाला: राष्ट्रीय युवा उत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से 5 हजार युवा प्रतिनिधि भाग लेंगे. यह उत्सव 12 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित किया जाएगा. यह पहली मर्तबा होगा कि यहां राष्ट्रीय उत्सव आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय की सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को दी. वह मिनी सचिवालय सभागार में राष्ट्रीय युवा उत्सव के सफल आयोजन संबधी व्यवस्थाओं के लिए बैठक की अध्यक्षता कर रही थी. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य से ऐसे उत्सवों का आयोजन किया जाता है. जिसमें पूरे देश भर के युवा अपनी- अपनी संस्कृति और परंपराओं का आदान प्रदान एक दूसरे के साथ करते हैं.

उन्होंने कहा कि 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस उत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, वन एक्ट प्ले, शास्त्रीय संगीत, हारमोनियम, तबला, मृदंग, वीणा, बांसुरी, सितार, मणिपुरी, ओड़िसी, कूचीपुड़ी, भारत नाट्यम और कथक नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा युवा कलाकार शिविर, युवा कृति, खान-पान उत्सव, रोमांचकारी शिविर, सुविचार और युवा सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे .उन्होंने कहा कि मंत्रालय इस आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव मदद प्रदान करेगा. इससे पहले युवा सेवाएं मंत्रालय के सह सचिव एनके मिस्त्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष एक प्रदेश में राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है .

इसी क्रम में धर्मशाला में अगले वर्ष इसका आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तरीय मेला जहां, एक दूसरे राज्य की सांस्कृतिक आदान-प्रदान और राष्ट्रीय सद्भावना के लिए उचित अवसर होगा. वहीं, बाहरी राज्यों के नवयुवकों को हिमाचल की खूबसूरती को देखने का मौका मिलेगा. इससे पहले मंडलायुक्त एवं सविच युवा सेवाएं एवं खेल विभाग एसएस गुलेरिया ने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन पुलिस मैदान, एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम और धर्मशाला के आसपास के विभिन्न सभागारों में किया जाएगा.

इस के लिए आवश्यक तैयारियां अभी से आरंभ कर दी गई. उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उपनिदेशक, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग संजय शर्मा ने बैठक का संचालन किया. इस मौके पर उपायुक्त डॉ.निपुण जिंदल, एसपी खुशहाल शर्मा, स्मार्ट सिटी के प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर, एसी डॉ.मदन कुमार, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें :कांग्रेस का भाजपा पर निशाना, CM जयराम से कामकाज का श्वेत पत्र जारी करने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.