धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों पर धर्मशाला के जिला परिषद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
इस दौरान स्कूल, कॉलेज स्टूडेंटस सहित डाइट के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान गीत-संगीत और लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की गई. इस दौरान जिला स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि पूरे देश में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न माध्यमों से युवाओं को मतदान प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मतदान को18 वर्ष के बाद मतदान के लिए पंजीकरण करवाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पेंशनर्स-कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 5 फीसदी मंहगाई भत्ता देने की घोषणा