ETV Bharat / city

कोतवाली-ज्यूल सड़क पर खर्च होंगे 14.50 करोड़: MLA विशाल नेहरिया - Vishal Nehria Jewel road

विधायक विशाल नेहरिया ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही कोतवाली-ज्यूल सड़क के विस्तारीकरण पर 14.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने बुधवार सड़क को यहां चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.

Vishal Nehria Jewel road
Vishal Nehria Jewel road
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:10 PM IST

धर्मशालाः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही कोतवाली-ज्यूल सड़क के विस्तारीकरण पर 14.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह जानकारी विधायक विशाल नेहरिया ने बुधवार सड़क के कार्य का निरीक्षण करने के दौरान दी. उन्होंने कहा कि साढ़े 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर रिटेनिंग वाल लगाने के साथ-साथ सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.

विशाल नेहरिया ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस सड़क के बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. विशाल नेहरिया ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कें भाग्य रेखाओं के समान हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष महत्व दिया जा रहा है. आने वाले समय में स्मार्ट सिटी धर्मशाला और साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र विकास का मॉडल बन कर उभरेंगे.

उन्होंने कहा कि धर्मशाला के हर क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है. विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिले इसी लक्ष्य के साथ कार्य किये जा रहे हैं.

धर्मशालाः प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रही कोतवाली-ज्यूल सड़क के विस्तारीकरण पर 14.50 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यह जानकारी विधायक विशाल नेहरिया ने बुधवार सड़क के कार्य का निरीक्षण करने के दौरान दी. उन्होंने कहा कि साढ़े 22 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर रिटेनिंग वाल लगाने के साथ-साथ सड़क की चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सड़क कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए.

विशाल नेहरिया ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और इस सड़क के बनने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. विशाल नेहरिया ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सड़कें भाग्य रेखाओं के समान हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विकास को विशेष महत्व दिया जा रहा है. आने वाले समय में स्मार्ट सिटी धर्मशाला और साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र विकास का मॉडल बन कर उभरेंगे.

उन्होंने कहा कि धर्मशाला के हर क्षेत्र का संतुलित विकास सुनिश्चित किया जा रहा है. विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं मिले इसी लक्ष्य के साथ कार्य किये जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक भी यात्री ने नहीं किया सफर, शिमला रेलवे स्टेशन खाली पहुंची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ें- 31 अक्टूबर तक कॉलेजों में छात्र ले सकेंगे एडमिशन, शिक्षा विभाग ने बढ़ाई तिथि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.