कांगड़ा/नूरपुरः देश भर में कोरोना का कहर जारी है. जिला कांगड़ा में भी कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस महामारी से निपटने के लिए कोरोना वॉरियर्स पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे हैं. वहीं, आम और खास लोग भी अपने स्तर पर इस वायरस को हराने के लिए सहयोग दे रहे हैं.
इसी कड़ी में सोमवार को विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने सिविल अस्पताल में छह सेंसर बेस्ड स्टीम सेनिटाइजर मशीन भेंट की. विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में इस तरह की दस मशीनें लगाने की योजना है. जल्द ही बाकि मशीनें भी दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में हर ओपीडी के बाहर यह मशीन रखी जाएगी ताकि वहां आने वाले लोग इसका लाभ ले सकें. इस मशीन में पांच लीटर सेनिटाइजर के साथ दो लीटर पानी मिक्स किया जाता है. सात लीटर का यह घोल पंद्रह से बीस दिन चलता है.
राकेश पठानिया ने कहा कि हर मशीन के साथ पांच पांच लीटर के पांच कन्टेनर भी साथ में दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की बीस मशीनें लगाने का प्रावधान है.
विधायक का कहना है कि इन मशीनों को एसडीएम, डीएसपी और तहसीलदार के कार्यालयों के बाहर स्थापित किया जाएगा. जहां आम जनता का आवागमन ज्यादा रहता है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
राकेश पठानिया ने कहा कि इस महामारी के चलते हर किसी चीज को छूना खतरे से खाली नहीं हैं. ऐसे में यह सेंसर बेस्ड सैनीटाइजर मशीनें बहुत ही उपयोगी साबित होंगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर अमल करें.
घर में ही रहें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. ऐसे में घर से बाहर निकलने पर मास्क और समाजिक दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें. खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें- शिमला एयरपोर्ट पर अभी भी उड़ानों का इंतजार, जून के आखिर में शुरू होगी हवाई सेवा