कांगड़ा: जिला के फतेहपुर उपमंडल से 26 जनवरी को लापता हुए दो बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाशी के लिए गायब हुए स्थान पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.
बता दें कि फतेहपुर के गंडीरी के17 वर्षीय अभिषेक और 11 वर्षीय रमन कुमार 26 जनवरी से लापता हैं. परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे घर से खेत की तरफ गए थे, लेकिन शाम होने तक घर नहीं लौटे. ऐसे में परिजनों ने सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें: अलग-अलग हादसों में महिला सहित 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि जिस इलाके से दोनों बच्चे गायब हुए हैं, वहां अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. साथ ही सीआईडी भी अपने स्तर पर दोनों बच्चो की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अगर इन दोनों बच्चों की कोई भी जानकारी मिले, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें.