कांगड़ा: टर्मिनल बस अड्डे के निर्माण धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने बस अड्डा धर्मशाला परिसर में बैठक की और टर्मिनल बस अड्डे के निर्माण की आगामी रूपरेखा तय की. इस मौके पर विशाल नैहरिया ने कहा कि टर्मिनल बस अड्डे का निर्माण कार्य काफी समय से लटका हुआ था. जिसे धरातल पर उतारने के लिए पहली बैठक का अयोजन किया गया. जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.
उन्होंने कहा अगली बैठक 8 फरवरी को रखी गई है जिसमें यह तय किया जाएगा कि बस अड्डे का निर्माण कब शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले हफते में अड्डे का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा.
बता दें कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला का टर्मिनल (Terminal Bus Stand in Dharamsala) बस अड्डे का निर्माण शुरू करने के लिए चार साल पहले नींव पत्थर रखा गया और एमआरसी कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. कंपनी अभी तक एक ईंट तक नहीं लगा पाई है. कंपनी ने पेड़ काटने की मंजूरी न मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, जबकि जिस दिन से कंपनी के साथ करार हुआ है. कंपनी उस दिन से बस अड्डे के प्रवेश द्वार पर कर्मी बैठाकर बसों का प्रवेश शुल्क वसूल रही है.
बताया जा रहा है कि दस सितंबर 2017 को उस समय के परिवहन मंत्री स्वर्गीय जीएस बाली ने इसका शिलान्यास शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा की मौजूदगी में किया था. बस अड्डे का छह माह में ढांचा बनाना था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते इस टर्मिनल बस अड्डे का काम शुरू नहीं हो सका. इस टर्मिनल बस अड्डे के साथ ही छोटे व दोपहिया वाहनों के खड़े होने का स्थल, चालक व परिचालक विश्राम स्थल, यात्री कांप्लेक्स का निर्माण भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर सीएम जयराम, हिमाचल में रेलवे प्रोजेक्ट को गति देने का केंद्रीय रेल मंत्री से किया आग्रह