ETV Bharat / city

धर्मशाला में खो-खो प्रतियोगिता : 8 टीमों ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह ,जानें किसने मारी बाजी - हिमाचल की ताजा खबरें

हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली के तत्त्वावधान में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो (Kho Kho Competition in Dharamshala)प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच हुए. लीग मैचों में आठ विजेता टीमों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई.

Kho Kho Competition in Dharamshala
धर्मशाला में खो-खो प्रतियोगिता
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:44 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली के तत्त्वावधान में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो (Kho Kho Competition in Dharamshala)प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच हुए. लीग मैचों में आठ विजेता टीमों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई. लीग मैच के दौरान काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले.

शुरुआत शिवाजी विवि, कोल्हापुर, और दवानागरी विवि के बीच जबरदस्त मुकाबले से हुई .इस मैच में शिवाजी विवि ने दवानागरी विवि को 15-13 से हराया. वहीं, दूसरे मैच में सावित्रीबाई फुले विवि पुणे ने के.आई.आई.टी. भुवनेश्वर को 18-15 से हराया. अन्य मुकाबलों में कालीकट विवि ने महा ऋषि दयानंद विवि रोहतक हरियाणा को 18-4 के एक तरफा मुकाबले में हराया. वहीं ,पंजाब विवि, चंडीगढ़ ने वीर बहादुर सिंह, पूर्वांचल यू.पी. विवि को 26-15 से मात दी.

इसके साथ ही के.आई.आई.टी. भुवनेश्वर ने पंजाबी विवि, पटियाला को 15-13 के मुकाबले में हराया. दवानागरी विवि ने डी.ए.वी. विवि जालंधर, पंजाब को 17-16 के कड़े मुकाबले में मात दी. वहीं, डॉ. बी.ए.एम. विवि, औरंगाबाद ने कालीकट विवि को 21-14 से हराया. अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो खोप्रतियोगिता में 4 जोन से कुल 16 टीम हिस्सा ले रही. दूसरे दिन के लीग मैच के मुकाबले के बाद केवल 8 टीम ही मंगलवार से शुरू होने वाली क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगी.30 मार्च को प्रतियोगिता का समापन होगा.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज नई दिल्ली के तत्त्वावधान में आयोजित अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो (Kho Kho Competition in Dharamshala)प्रतियोगिता के दूसरे दिन लीग मैच हुए. लीग मैचों में आठ विजेता टीमों ने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई. लीग मैच के दौरान काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले.

शुरुआत शिवाजी विवि, कोल्हापुर, और दवानागरी विवि के बीच जबरदस्त मुकाबले से हुई .इस मैच में शिवाजी विवि ने दवानागरी विवि को 15-13 से हराया. वहीं, दूसरे मैच में सावित्रीबाई फुले विवि पुणे ने के.आई.आई.टी. भुवनेश्वर को 18-15 से हराया. अन्य मुकाबलों में कालीकट विवि ने महा ऋषि दयानंद विवि रोहतक हरियाणा को 18-4 के एक तरफा मुकाबले में हराया. वहीं ,पंजाब विवि, चंडीगढ़ ने वीर बहादुर सिंह, पूर्वांचल यू.पी. विवि को 26-15 से मात दी.

इसके साथ ही के.आई.आई.टी. भुवनेश्वर ने पंजाबी विवि, पटियाला को 15-13 के मुकाबले में हराया. दवानागरी विवि ने डी.ए.वी. विवि जालंधर, पंजाब को 17-16 के कड़े मुकाबले में मात दी. वहीं, डॉ. बी.ए.एम. विवि, औरंगाबाद ने कालीकट विवि को 21-14 से हराया. अन्तर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो खोप्रतियोगिता में 4 जोन से कुल 16 टीम हिस्सा ले रही. दूसरे दिन के लीग मैच के मुकाबले के बाद केवल 8 टीम ही मंगलवार से शुरू होने वाली क्वार्टर फाइनल में हिस्सा लेंगी.30 मार्च को प्रतियोगिता का समापन होगा.

ये भी पढ़ें :'आप' ने की मंडी में हुंकार भरने की तैयारी, भाजपा को फायदा या कांग्रेस के कुनबे में सेंधमारी ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.