ETV Bharat / city

उद्योग मंत्री ने जसवां परागपुर में विकास कार्यों का किया उद्घाटन, जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

जिला की जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने 266.94 लाख रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ लेने को कहा. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें की क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे.

hp_kng_01_vt_10032
Intro:Body:गुलशन
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:03 AM IST

कांगड़ाः जिला की जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने 266.94 लाख रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किया. बिक्रम ठाकुर ने जण्डौर में औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 92.13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जण्डौर से लोअर महाला सड़क का भूमि पूजन कर उसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.

इसके बाद उद्योग मंत्री ने बाड़ी में 95.05 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी. साथ ही सेरी में 35 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उप-केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया. इसके बाद लंडियारा में 44.76 लाख की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया.

जसवां परागपुर विकास शुरू

उद्योग मंत्री ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बनने के बाद जसवां परागपुर में विकास का वास्तविक दौर शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई इलाके ऐसे थे जहां स्वतंत्रता के इतने दशकों बाद भी सड़क तक नहीं पहुची थी. न जाने कितनी पीढ़ियां मूलभूत सुविधाओं और सड़क मार्ग से वंचित रह गयी थी.

स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुदृढ़

उद्योग मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास करवाने के उनके इसी संकल्प के तहत आज लगभग 2.67 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन उनके द्वारा किए गए. उन्होंने कहा कि बाड़ी और लंडियारा में बनने जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सेरी में बना स्वास्थ्य उप-केन्द्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ व मानवीय मूल्यों के आधार पर कार्य करने पर विश्वास रखते हैं.

जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ लेने को कहा. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें की क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे. इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को उद्योग मंत्री ने निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः अलर्ट के बाद शिमला में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, आज भी खराब रहेगा मौसम

कांगड़ाः जिला की जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने 266.94 लाख रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किया. बिक्रम ठाकुर ने जण्डौर में औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 92.13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जण्डौर से लोअर महाला सड़क का भूमि पूजन कर उसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.

इसके बाद उद्योग मंत्री ने बाड़ी में 95.05 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी. साथ ही सेरी में 35 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उप-केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया. इसके बाद लंडियारा में 44.76 लाख की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया.

जसवां परागपुर विकास शुरू

उद्योग मंत्री ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बनने के बाद जसवां परागपुर में विकास का वास्तविक दौर शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई इलाके ऐसे थे जहां स्वतंत्रता के इतने दशकों बाद भी सड़क तक नहीं पहुची थी. न जाने कितनी पीढ़ियां मूलभूत सुविधाओं और सड़क मार्ग से वंचित रह गयी थी.

स्वास्थ्य सुविधाएं होगी सुदृढ़

उद्योग मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में विकास करवाने के उनके इसी संकल्प के तहत आज लगभग 2.67 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन उनके द्वारा किए गए. उन्होंने कहा कि बाड़ी और लंडियारा में बनने जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सेरी में बना स्वास्थ्य उप-केन्द्र क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा. उद्योग मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ व मानवीय मूल्यों के आधार पर कार्य करने पर विश्वास रखते हैं.

जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इनका लाभ लेने को कहा. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारी व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें की क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे. इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को उद्योग मंत्री ने निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः अलर्ट के बाद शिमला में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, आज भी खराब रहेगा मौसम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.