ETV Bharat / city

ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने की हिमाचल की तारीफ

दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का समापन समारोह पिछले दिन आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में केन्द्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने निवेशकों को संबोधित किया. इसी बीच उन्होंने निवेशकों से पर्यटकों के क्षेत्रों में निवेश करने की अपील की है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:12 AM IST

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आयोजित की गई इन्वेस्टर्स मीट के समापन समारोह में पहुंचे केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने निवेशकों को संबोधित किया और हिमाचल में निवेश करने की अपील की.

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में उद्यमियों की सहभागिता दर्शाती है कि हिमाचल प्रदेश ने विकास की दिशा में एक ऊंची उड़ान भरी है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य, शांत वातावरण, वनस्पति व जैव संपदा, जैव विविधता, बर्फीले पहाड़, मनोरम वादियां, अनछुए जंगल और विभिन्न परम्पराएं और सांस्कृतिक धरोहर प्रदेश को स्वर्ग बनाती हैं. साथ ही उन्होंने निवेशकों से पर्यटकों के क्षेत्रों में निवेश करने की अपील की है.

वीडियो

गोयल ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक साक्षरता दर है और राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के लिए की गई पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मानव अनुकूल नीतियां प्रदेश में निवेश को आकर्षित करेंगी.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और पिछले पांच सालों में हमने एक ट्रिलियन डॉलर इसमें जोड़ दिए हैं. इसी बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में लगाई गई प्रदर्शनियों को उन्होंने अवलोकन किया.

बता दें कि हिमाचल सरकार ने इस इन्वेस्टर्स मीट में 93 हजार करोड़ रुपये के 614 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. ऐसे में 1.80 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है.

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आयोजित की गई इन्वेस्टर्स मीट के समापन समारोह में पहुंचे केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने निवेशकों को संबोधित किया और हिमाचल में निवेश करने की अपील की.

केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में उद्यमियों की सहभागिता दर्शाती है कि हिमाचल प्रदेश ने विकास की दिशा में एक ऊंची उड़ान भरी है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य, शांत वातावरण, वनस्पति व जैव संपदा, जैव विविधता, बर्फीले पहाड़, मनोरम वादियां, अनछुए जंगल और विभिन्न परम्पराएं और सांस्कृतिक धरोहर प्रदेश को स्वर्ग बनाती हैं. साथ ही उन्होंने निवेशकों से पर्यटकों के क्षेत्रों में निवेश करने की अपील की है.

वीडियो

गोयल ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक साक्षरता दर है और राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के लिए की गई पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मानव अनुकूल नीतियां प्रदेश में निवेश को आकर्षित करेंगी.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और पिछले पांच सालों में हमने एक ट्रिलियन डॉलर इसमें जोड़ दिए हैं. इसी बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में लगाई गई प्रदर्शनियों को उन्होंने अवलोकन किया.

बता दें कि हिमाचल सरकार ने इस इन्वेस्टर्स मीट में 93 हजार करोड़ रुपये के 614 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. ऐसे में 1.80 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद है.

Intro:Body:विविधता के कारण हिमाचल प्रदेश निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्यः पीयूष गोयल

हिमाचल सरकार ने 93 हजार करोड़ रुपये निवेश क्षमता के 614 एमओयू हस्ताक्षरित किए

धर्मशाला में आयोजित राईजिंग हिमाचलः ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विविधता राज्य को निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ गंतव्य बनाती है। उन्होंने कहा कि यह उद्यमियों के लिए राज्य सरकार की निवेश अनुकूल नीतियांे से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में उद्यमियों की सहभागिता दर्शाती है कि हिमाचल प्रदेश ने विकास की दिशा में एक ऊंची उड़ान भरी है और विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य, शांत वातावरण, वनस्पति एवं जैव सम्पदा, जैव विविधता, बर्फीले पहाड़, मनोरम वादियां, अनछुए जंगल और विभिन्न परम्पराएं एवं सांस्कृतिक धरोहर पर्यटनों को हिमाचल प्रदेश को स्वर्ग बनाती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से पर्यटन क्षेत्र में सम्भावनाओं को तलाशने का आग्रह किया।

गोयल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक साक्षरता दर है और राज्य में औद्योगिक गतिविधियों के लिए की गई पहल सराहनयी है। राज्य सरकार की मानव अनुकूल नीतियां प्रदेश में निवेश को आकर्षित करेंगी। उन्होंने इस सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इससे न केवल भारत, बल्कि विश्वभर से निवेश के दरवाजे खुलेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने देश को पांच ट्रिलियन डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है और पिछले पांच वर्षों में हमने एक ट्रिलियन डाॅलर इसमें जोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि पांच ट्रिलियन डाॅलर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार कड़ी मेहनत कर रही है।
उन्होंने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी दौरा किया और इसमंे अपनी रूचि भी दिखाई।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.