पालमपुर: संत गुरु रविदास जयंती के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र के भवारना में 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाले गुरु रविदास भवन की आधारशिला रखी. संत परंपरा में गुरु रविदास का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. परमार ने कहा कि गुरु रविदास की गणना महान संतों के रूप में भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के में की जाती है
इसके बाद विपिन सिंह परमार ने भवारना और भदरोल में अपने संबोधन में कहा कि संत परंपरा में गुरु रविदास का महत्वपूर्ण स्थान रहा है. गुरु रविदास के शब्द जीवन जीने का बोध ही नहीं करवाते बल्कि हमें आपसी सद्भाव, मेल-जोल व प्यार-भावना का भी मार्ग प्रशस्त करवाते हैं. गुरु रविदास के शब्द जीवन जीने का बोध ही नहीं करवाते बल्कि हमें आपसी सद्भाव, मेल-जोल व प्यार-भावना का भी मार्ग प्रशस्त करवाते हैं.
परमार ने कहा कि गुरु रविदास की गणना महान संतों के रूप में भारत में ही नहीं अपितु विश्व के में की जाती है. उन्होंने कहा कि संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरु थे. उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों व छुआछूत को समाप्त किया. उन्होंने कहा कि संत रविदास की शिक्षाएं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनका प्रेम सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है.
सिविल अस्पताल भवारना में सिटी स्कैन की सुविधा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि सिविल अस्पताल भवारना में शीघ्र सिटी स्कैन सुविधा आरंभ करने के साथ ही अन्य जरूरी आधुनिक मशीनें भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि 24 करोड़ से भवारना में सिविल अस्पताल का भवन निर्मित किया जा रहा है व क्षेत्र के सभी प्रमुख अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक व निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है.
जल जीवन मिशन पर 3 करोड़ खर्च
विपिन सिंह परमार ने कहा कि भवारना, भडग्वार, आरठ और चंजेहड़ में जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भवारना के शमशान घाट के सौंदर्यीकरण पर 20 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवारना में ओवरहेड पुल निर्माण के लिए 25 लाख के अतिरिक्त साइंस लैब का निर्माण किया जा रहा है.
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस से किसी को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में इस वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और तैयार है.
ये भी पढ़ें: डलहौजी-मनाली की तरह खूबसूरत है चिंडी क्षेत्र, सरकार के रहमों करम की जरूरत