धर्मशाला: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का कोरोना की वजह से निधन हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा कोरोना संक्रमित होने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं.
चार दिन पहले ही संतोष शैलजा और उनके परिवार को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. संतोष शैलजा ने मंगलवार सुबह चार बजे अंतिम सांस ली, वे 83 साल की थीं. शैलजा जी की मौत से उनके रिश्तेदार और पूरा परिवार सदमे में है.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी कोरोना पॉजिटिव हैं और वह भी टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचाराधीन हैं. दो दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शांता कुमार को फोन करके उनका कुक्षलक्षेम पूछा था.
संतोष शैलजा की पहचान एक लेखिका और अध्यापिका के तौर पर भी थी. प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. सीएम जयराम ने ट्वीट कर संतोष शैलजा के निधन पर दुख व्यक्त किया.
-
हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शांता कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुन कर अत्यंत दुःखी हूँ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/TClDJpDqxS
">हमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शांता कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुन कर अत्यंत दुःखी हूँ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 29, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/TClDJpDqxSहमारे वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शांता कुमार जी की धर्मपत्नी श्रीमती संतोष शैलजा जी के निधन का दुःखद समाचार सुन कर अत्यंत दुःखी हूँ।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) December 29, 2020
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिवार जनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति ! pic.twitter.com/TClDJpDqxS
सीएम जयराम के अलावा बीजेपी के अन्य बड़े नेताओं ने भी संतोष शैलजा जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.