ETV Bharat / city

केंद्रीय तिब्बती प्रशासन चुनाव: इतने निर्वासित तिब्बतियों ने किया पंजीकरण, 3 जनवरी को वोटिंग - धर्मशाला न्यूज

धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज में निर्वासित सरकार के केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों में रहने वाले करीब 80,000 निर्वासित तिब्बतियों ने पंजीकरण कराया है.

exiled Tibetans get registration done for central Tibetan administration election
exiled Tibetans get registration done for central Tibetan administration election
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:05 PM IST

धर्मशाला: देश और प्रदेश में बहुत स्थानों में चुनावों का दौर चल रहा है. वहीं, धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज में निर्वासित सरकार के केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों में रहने वाले करीब 80,000 निर्वासित तिब्बतियों ने पंजीकरण कराया है.

मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बतियों ने कराया पंजीकरण

केंद्रीय तिब्बती सरकार को निर्वासित तिब्बती सरकार के तौर पर भी जाना जाता है. वहीं, निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री और 17वीं निर्वासित संसद के सदस्यों के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 3 जनवरी 2021 को होगा, जबकि अंतिम चुनाव 11 अप्रैल 2021 को होगा.

निर्वासित संसद के सदस्यों का मतदान 3 जनवरी से शुरू

केंद्रीय तिब्बती प्रसाशन के चुनाव आयोग ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए कुल 79,697 निर्वासित तिब्बतियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 55,683 मतदाता भारत में रह रहे हैं, जबकि 24,014 देश से बाहर रह रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू सेरिंग ने कहा कि कई प्रांतीय आयोगों से प्राप्त अनुरोध के अनुसार, पंजीकरण के लिए 23 से 28 दिसंबर 2020 तक अतिरिक्त 5 दिनों का समय दिया गया है.

पंजीकरण का बढ़ाया समय

उन्होंने बताया कि कई लोग दूर-दराज के क्षेत्रों में रहते हैं और उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए ही पंजीकरण के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, लेकिन कोरोना महामारी फैलने के कारण उम्मीदवार प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

धर्मशाला: देश और प्रदेश में बहुत स्थानों में चुनावों का दौर चल रहा है. वहीं, धर्मशाला स्थित मैक्लोडगंज में निर्वासित सरकार के केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए दुनिया के विभिन्न देशों में रहने वाले करीब 80,000 निर्वासित तिब्बतियों ने पंजीकरण कराया है.

मैक्लोडगंज में निर्वासित तिब्बतियों ने कराया पंजीकरण

केंद्रीय तिब्बती सरकार को निर्वासित तिब्बती सरकार के तौर पर भी जाना जाता है. वहीं, निर्वासित सरकार के प्रधानमंत्री और 17वीं निर्वासित संसद के सदस्यों के चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 3 जनवरी 2021 को होगा, जबकि अंतिम चुनाव 11 अप्रैल 2021 को होगा.

निर्वासित संसद के सदस्यों का मतदान 3 जनवरी से शुरू

केंद्रीय तिब्बती प्रसाशन के चुनाव आयोग ने कहा कि आगामी चुनाव के लिए कुल 79,697 निर्वासित तिब्बतियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 55,683 मतदाता भारत में रह रहे हैं, जबकि 24,014 देश से बाहर रह रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू सेरिंग ने कहा कि कई प्रांतीय आयोगों से प्राप्त अनुरोध के अनुसार, पंजीकरण के लिए 23 से 28 दिसंबर 2020 तक अतिरिक्त 5 दिनों का समय दिया गया है.

पंजीकरण का बढ़ाया समय

उन्होंने बताया कि कई लोग दूर-दराज के क्षेत्रों में रहते हैं और उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए ही पंजीकरण के लिए अतिरिक्त समय प्रदान किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, लेकिन कोरोना महामारी फैलने के कारण उम्मीदवार प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.