धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (T20 match between India and Sri Lanka) के मध्य खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मुकाबले को लेकर रविवार को दर्शकों में काफी जोश देखने को मिला. पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित कई अन्य बाहरी राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक इस मुकाबले को देखने के लिए धर्मशाला पहुंचे हुए हैं. धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) के गेट तकरीबन 3 बजे दर्शकों के प्रवेश के लिए खोल दिए गए, वहीं इस मैच को देखने के लिए दर्शकों की लंबी लाइनें स्टेडियम के बाहर लगी रही.
क्रिकेट प्रेमी इंद्राज ने कहा कि वह काफी दूर से इस मैच को देखने के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वह पिछले वर्ष 2019 में भी साउथ अफ्रीका और धर्मशाला के मध्य खेले जाने वाले मैच को देखने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे, लेकिन बारिश होने के कारण वह मैच नहीं देख पाए थे. वहीं, गंगानगर राजस्थान से मैच देखने के लिए पहुंचे क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि धर्मशाला में आज मौसम साफ बना हुआ है और इंदरूनाग भगवान की कृपा से मैच के दौरान बारिश नहीं होगी और वह इस मैच का लुत्फ अपने दोस्तों के साथ उठा सकेंगे.
वहीं, मैच देखने आए शंकर दुग्गल ने कहा कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (India Sri Lanka match in Dharamshala) दुनिया भर के खूबसूरत स्टेडियमों में शुमार है. उन्होंने कहा कि यहां आकर जहां लोग प्रकृति को नजदीक से निहारते हैं, तो वहीं मैच का भी लुत्फ उठाते हैं. जबकि, क्रिकेट प्रेमी अनिल ने कहा कि आज के इस मुकाबले में कांटे की टक्कर रहने वाली है और भारत जरूर श्रीलंका को हराएगी.
ये भी पढ़ें: देवताओं-भूत पिशाचों संग नाहन में निकली भगवान शिव की बारात, देखते ही बना नजारा