ETV Bharat / city

कांगड़ा में पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स गठन, प्रधान की अध्यक्षता में काम करेगी टास्क फोर्स

कांगड़ा जिला में पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स के गठन उपायुक्त राकेश प्रजापति ने किया. इसमें पंचायत प्रधान टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे, जबकि सभी वार्ड सदस्य मेंबर होंगे.

उपायुक्त राकेश प्रजापति
उपायुक्त राकेश प्रजापति
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:51 PM IST

धर्मशाला: उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कांगड़ा जिला में पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स के गठन के निर्देश जारी किए हैं. इसमें पंचायत प्रधान टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे, जबकि सभी वार्ड सदस्य मेंबर होंगे.

इसके अतिरिक्त इसमें पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि और उस क्षेत्र के निवासी अध्यापक, संबंधित पंचायत में स्थित पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर, आयुर्वेदिक विभागीय कार्यकर्ता सदस्य के रूप में कार्य करेंगे. इसके अलावा टास्क फोर्स में कोविड प्रबंधन में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले समाजसेवी लोगों को भी शामिल किया जा सकता है.

उपायुक्त ने बताया कि टास्क फोर्स संबंधित पंचायत में खांसी, बुखार वाले लोगों की टेस्टिंग के लिए आवश्यक रूप प्रेरित करेंगे और इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क कर टेस्टिंग की व्यवस्था करवाएंगे. संबंधित पंचायत में कोविड पॉजटिव मामलों के बारे में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के साथ तुरंत सूचना सांझा करेंगे.

वॉलंटियर्स टीम का गठन

राकेश प्रजापति ने कहा कि हॉटस्पाट क्षेत्रों से आने वाले लोगों के बारे में भी पूर्ण विवरण रखने का कार्य भी इस फोर्स के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा. कोविड संक्रमितों की मदद के लिए वॉलंटियर्स की टीम का गठन भी पंचायत स्तर पर करने के लिए टास्क फोर्स आवश्यक कदम उठाएगी.

सामुदायिक क्वारंटाइन सुविधा तैयार

इसके साथ ही पंचायत में ही एसडीएम और खंड विकास अधिकारी की मदद से सामुदायिक क्वारंटाइन सुविधा तैयार करने के लिए आवश्यक प्लानिंग भी तैयार करेंगे, ताकि जिन लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए सुविधा नहीं होगी तो उनको सामुदायिक क्वारंटाइन केंद्रों में रखने की व्यवस्था हो सके.

टास्क फोर्स के माध्यम से उठाए जाएंगे आवश्यक कदम

इसके साथ ही पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित करने के लिए भी आवश्यक कदम टास्क फोर्स के माध्यम से उठाए जाएंगे. टास्क फोर्स के सदस्यों की ट्रेनिंग संबंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी. पंचायत स्तर की टास्क फोर्स की मॉनिटरिंग विकास खंड अधिकारी द्वारा की जाएगी.

मॉनिटरिंग के लिए भी मापदंड निर्धारित

मॉनिटरिंग के लिए भी मापदंड निर्धारित कर दिए गए हैं, जिसमें प्रतिदिन जुखाम, बुखार, सांस संबंधी बीमारी के लक्षणों वाले लोगों के बारे में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करना और इस तरह के लक्षण वाले लोगों की 100 प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित करना, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना इसके साथ ही पंचायत स्तर पर सामाजिक दूरी की अवेहलना करने वालों की निगरानी करना, कोविड संक्रमितों के अंतिम संस्कार में पूरे प्रोटाकॉल के साथ निभाने इत्यादि के बारे में सूचना देना जरूरी होगा. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि बेहतरीन कार्य करने वाली टास्क फोर्स को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश

धर्मशाला: उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कांगड़ा जिला में पंचायत स्तरीय कोविड प्रबंधन टास्क फोर्स के गठन के निर्देश जारी किए हैं. इसमें पंचायत प्रधान टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे, जबकि सभी वार्ड सदस्य मेंबर होंगे.

इसके अतिरिक्त इसमें पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा वर्कर, युवक मंडल, स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि और उस क्षेत्र के निवासी अध्यापक, संबंधित पंचायत में स्थित पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर, आयुर्वेदिक विभागीय कार्यकर्ता सदस्य के रूप में कार्य करेंगे. इसके अलावा टास्क फोर्स में कोविड प्रबंधन में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले समाजसेवी लोगों को भी शामिल किया जा सकता है.

उपायुक्त ने बताया कि टास्क फोर्स संबंधित पंचायत में खांसी, बुखार वाले लोगों की टेस्टिंग के लिए आवश्यक रूप प्रेरित करेंगे और इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के साथ संपर्क कर टेस्टिंग की व्यवस्था करवाएंगे. संबंधित पंचायत में कोविड पॉजटिव मामलों के बारे में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के साथ तुरंत सूचना सांझा करेंगे.

वॉलंटियर्स टीम का गठन

राकेश प्रजापति ने कहा कि हॉटस्पाट क्षेत्रों से आने वाले लोगों के बारे में भी पूर्ण विवरण रखने का कार्य भी इस फोर्स के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा. कोविड संक्रमितों की मदद के लिए वॉलंटियर्स की टीम का गठन भी पंचायत स्तर पर करने के लिए टास्क फोर्स आवश्यक कदम उठाएगी.

सामुदायिक क्वारंटाइन सुविधा तैयार

इसके साथ ही पंचायत में ही एसडीएम और खंड विकास अधिकारी की मदद से सामुदायिक क्वारंटाइन सुविधा तैयार करने के लिए आवश्यक प्लानिंग भी तैयार करेंगे, ताकि जिन लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए सुविधा नहीं होगी तो उनको सामुदायिक क्वारंटाइन केंद्रों में रखने की व्यवस्था हो सके.

टास्क फोर्स के माध्यम से उठाए जाएंगे आवश्यक कदम

इसके साथ ही पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित करने के लिए भी आवश्यक कदम टास्क फोर्स के माध्यम से उठाए जाएंगे. टास्क फोर्स के सदस्यों की ट्रेनिंग संबंधित विभागों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी. पंचायत स्तर की टास्क फोर्स की मॉनिटरिंग विकास खंड अधिकारी द्वारा की जाएगी.

मॉनिटरिंग के लिए भी मापदंड निर्धारित

मॉनिटरिंग के लिए भी मापदंड निर्धारित कर दिए गए हैं, जिसमें प्रतिदिन जुखाम, बुखार, सांस संबंधी बीमारी के लक्षणों वाले लोगों के बारे में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करना और इस तरह के लक्षण वाले लोगों की 100 प्रतिशत टेस्टिंग सुनिश्चित करना, होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना इसके साथ ही पंचायत स्तर पर सामाजिक दूरी की अवेहलना करने वालों की निगरानी करना, कोविड संक्रमितों के अंतिम संस्कार में पूरे प्रोटाकॉल के साथ निभाने इत्यादि के बारे में सूचना देना जरूरी होगा. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि बेहतरीन कार्य करने वाली टास्क फोर्स को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.