ETV Bharat / city

चुनाव को लेकर नगर निगम धर्मशाला का आरक्षण रोस्टर जारी, DC ने दी जानकारी - धर्मशाला नगर निगम चुनाव

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पहले किन्हीं वजहों से आरक्षण निर्धारण स्थगित करना पड़ा था, कुछ क्लेरिफिकेशन शहरी विकास विभाग से मांगा गया था. जोकि लॉ डिपार्टमेंट के माध्यम से पहुंचा है. जिसके बाद आरक्षण रोस्टर को जारी कर दिया गया है.

DC Kangra Rakesh Prajapati released reservation roster for Municipal Corporation Dharamshala elections
फोटो
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:07 PM IST

धर्मशालाः नगर निगम धर्मशाला के चुनावों को लेकर मंगलवार को नगर निगम के सदस्यों की सीटों के आरक्षण का निर्धारण किया गया है. डीसी कांगड़ा की मौजूदगी में नगर निगम धर्मशाला के तीन प्रमुख व्यक्तियों और राज्य सरकार के तीन राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में आरक्षण का निर्धारण किया गया.

इस दौरान डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पहले किन्हीं वजहों से आरक्षण निर्धारण स्थगित करना पड़ा था, कुछ क्लेरिफिकेशन शहरी विकास विभाग से मांगा गया था. जोकि लॉ डिपार्टमेंट के माध्यम से पहुंचा है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी ने बाताया कि चुनाव आयोग ने कहा था कि 20 अक्टूबर से पहले आरक्षण प्रक्रिया पूरी की जाए, जिसके चलते नगर निगम धर्मशाला का आरक्षण रोस्टर जारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के 17 वॉर्ड हैं.

डीसी कांगड़ा ने बताया कि फरसेटगंज वार्ड महिला, भागसूनाग महिला, मैक्लोडगंज जनरल, कश्मीर हाउस जनरल, खजांची मोहल्ला महिला, कोतवाली बाजार जनरल, सचिवालय वार्ड महिला, खेल परिसर एससी, सकोह जनरल, श्यामनगर एससी, रामनगर जनरल, बड़ोल महिला, दाड़ी जनरल, कंड एससी(महिला), खनियारा महिला, सिद्धपुर एसटी और सिद्धबाड़ी वार्ड एसटी(महिला) के लिए आरक्षित किया गया है.

ये भी पढ़ें : छितकुल पंचायत में उपलब्ध सभी सुविधाएं, भूमि सुधार से किसानों की आय में होगी वृद्धि

धर्मशालाः नगर निगम धर्मशाला के चुनावों को लेकर मंगलवार को नगर निगम के सदस्यों की सीटों के आरक्षण का निर्धारण किया गया है. डीसी कांगड़ा की मौजूदगी में नगर निगम धर्मशाला के तीन प्रमुख व्यक्तियों और राज्य सरकार के तीन राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में आरक्षण का निर्धारण किया गया.

इस दौरान डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि पहले किन्हीं वजहों से आरक्षण निर्धारण स्थगित करना पड़ा था, कुछ क्लेरिफिकेशन शहरी विकास विभाग से मांगा गया था. जोकि लॉ डिपार्टमेंट के माध्यम से पहुंचा है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी ने बाताया कि चुनाव आयोग ने कहा था कि 20 अक्टूबर से पहले आरक्षण प्रक्रिया पूरी की जाए, जिसके चलते नगर निगम धर्मशाला का आरक्षण रोस्टर जारी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के 17 वॉर्ड हैं.

डीसी कांगड़ा ने बताया कि फरसेटगंज वार्ड महिला, भागसूनाग महिला, मैक्लोडगंज जनरल, कश्मीर हाउस जनरल, खजांची मोहल्ला महिला, कोतवाली बाजार जनरल, सचिवालय वार्ड महिला, खेल परिसर एससी, सकोह जनरल, श्यामनगर एससी, रामनगर जनरल, बड़ोल महिला, दाड़ी जनरल, कंड एससी(महिला), खनियारा महिला, सिद्धपुर एसटी और सिद्धबाड़ी वार्ड एसटी(महिला) के लिए आरक्षित किया गया है.

ये भी पढ़ें : छितकुल पंचायत में उपलब्ध सभी सुविधाएं, भूमि सुधार से किसानों की आय में होगी वृद्धि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.