कांगड़ा: कोरोना संकट में मजदूरों की हालत को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने केंद्र सरकार की आलोचना की है. जीएस बाली ने केंद्र सरकार पर मजदूरों की अनदेखी का आरोप लगाया है.
जीएस बाली ने कहा कि दो महीने का लगातार लॉकडाउन लगाने के बावजूद भी केंद्र सरकार प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा मजदूर पिछले कई दिनों से सड़कों पर पैदल सफर कर रहे हैं. पैदल सफर में कई लोग अपनी जान गवां चुके है, लेकिन केंद्र सरकार इनके प्रति संवेदनहीन है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही मांग करती आ रही है कि बाहरी राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जाए. इस दौरान उन्हें खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, लेकिन इस काम में राज्य सरकार और केंद्र सरकार विफल रही है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग इनकम टैक्स के दायरे में नही आते सरकार उन्हें वित्तिय सहायता उपलब्ध करवाए. उन्होंने कहा कि सरकार जिस 20 लाख करोड़ के पैकेज की बात कर रही है वो सिर्फ आंकड़ों का माया जाल है. अगर सरकार को वित्तिय मदद प्रदान करनी है तो निचले तबके के लोगों को करे ना कि चंद अमीर घरानों को.
वहीं, जीएस बाली ने स्वास्थ्य विभाग में घोटाले में निदेशक की गिरफ्तारी पर प्रदेश सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वो पहले ही आगाह कर चुके थे और अब नतीजा सबके सामने है. उन्होंने कहा कि सिर्फ यही घोटाला नहीं हुआ है बल्कि और भी कई घोटाले हुए हैं जिन्हें दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: पद्मश्री डॉ. ओमेश भारती से खास बातचीत, कोरोना संकट में इम्यूनिटी बढ़ाने के दिए टिप्स