ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा में ज्वालामुखी के बोहन चोंक स्थित कांगड़ा रोड़ पर एक महिला की सोने की चेन छीनकर बाइक सवार 2 युवक फरार हो गए. ये घटना ज्वालामुखी के बोहन में पेश आई जब खिड़की द पुल से आई बीना नाम की महिला अपनी बेटी रितिका के साथ एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए जा रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक झपटा मारकर उसके गले में डाला हुआ सोने की चेन लेकर फरार हो गए.
महिला के चिल्लाने के बाद आसपास के दुकानदार भी इन बाइक सवार दो युवकों को पकड़ने के लिए भागे लेकिन वह उनके हाथ नहीं लगे. वहीं, बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से कोई भी व्यक्ति बाइक का नंबर भी नोट नहीं कर पाया. इधर, वारदात होने के बाद महिला ने इसकी शिकायत थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवाई है. डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस में दर्ज शिकायत में महिला बीना ने कहा है कि मंगलवार सुबह बाइक पर सवार 2 अज्ञात युवक उसके गले में झपट मारकर उसका सोने की चेन लेकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 2 ग्राम का लॉकेट पहना था जो उन्होंने 10 या 11 हजार रुपये का लिया है. महिला के अनुसार इस झपट के दौरान उसे गले में भी चोट लगी है. वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा लिया है जिसमें महिला के साथ हुई झपट के दौरान उसको खरोच के तीन निशान पाए गए हैं.
वहीं, दिन दिहाड़े हुई इस चोरी की वारदात के बाद ज्वालामुखी पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और पुलिस ने रानीताल तक जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली. हालांकि, पुलिस को यहां सीसीटीवी फुटेज में किसी भी बाइक सवार का ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी वारदात
बीते बर्ष भी 3 अगस्त 2019 को 2 अज्ञात युवक ज्वालामुखी के साथ लगते क्षेत्र सिहोरपायी में एक दुकान से 70 हजार रुपये नकद व जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए थे. हालांकि, वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन युवकों की तलाश की थी, लेकिन वह आज तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं.
इधर, ज्वालाजी शहर में मंगलवार को महिला का लॉकेट स्नेच करने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस घटना से लोग भी काफी सहम गए हैं. स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र में ऐसा मामला पहली दफा पेश आया है जब भरे बाजार दिन दिहाड़े बाइक पर सवार ये अज्ञात चोर महिला के गले मे झपट मारकर चेन छीनकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन