धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज से आगाज हो रहा है. सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है क्योंकि विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है. वहीं, शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सत्ता पक्ष ने विपक्ष के हर सवालों के जवाब देने के लिए मिनी सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई.
इस दौरान प्रदेश के तीन पूर्व विधायकों के निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके अलावा उपचुनाव में जीतकर आए धर्मशाला से विशाल नैहरिया और पच्छाद रीना कश्यप से सभी विधायकों की औपचारिक मुलाकात करवाई गई.
बैठक में विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई गई. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का हम सम्मान करते हैं, लेकिन बात तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए. सत्र के दौरान सूक्ष्म एवं लघु उद्योग एक्ट को सदन में लाया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रश्नकाल में जो प्रश्न पूछे गए हैं, उनका मंत्रियों द्वारा जवाब दिया जाएगा.
सीएम ने कहा कि सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीति अपनी जगह है और हमारी रणनीति अपनी जगह है. विपक्ष के हर सवालों को जवाब देने के लिए हमारे मंत्री तैयार हैं. सीएम जयराम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शोर मचाने से कुछ नहीं होता. किसी मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा होनी चाहिए.
सीएम ने कहा कि सदन की बैठकें एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ है. 35 सीटिंग हमारी एक वित्त वर्ष में होती हैं. पिछले सत्र के तुरंत बाद लोकसभा का चुनाव का था, जिसकी वजह से कुछ सीटिंग कम हुई हैं.
ये भी पढ़ें: 142 वर्षों के बाद वाहनों के भार से मुक्त हुआ ऐतिहासिक विक्टोरिया ब्रिज, नया पुल जनता को समर्पित