कांगड़ाः चैत्र नवरात्रों के दौरान बज्रेश्वरी देवी में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए. मंदिर परिसर वह उसके आसपास 50 अतिरिक्त जवान मोर्चा संभालेंगे. ये निर्णय हाल ही में हुई मन्दिर ट्रस्ट की बैठक में लिए गए थे, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम कांगड़ा एवं मन्दिर उपायुक्त जतिन लाल ने की.
इस बैठक में माता बज्रेश्वरी देवी में आगामी 25 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाले चैत्र मेलों में यात्रियों के ठहराव को लेकर चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त मन्दिर को सुसज्जित करने के लिए परिसर में फव्वारे लगाए जाने का भी निर्णय लिया गया.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि मेलों के मद्देनजर नगर परिषद को भी मन्दिर जाने वाले रास्तों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं. जिससे श्रद्धालुओं को मन्दिर जाने में कोई परेशानी ना हो. उन्होंने बताया कि मेलों के दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग को दुकानों में बनने वाले पकवानों की शुद्धता जांचने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.
जतिन लाल ने बताया कि मेलों के दौरान पार्किंग व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, लंगर व्यवस्था में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने के साथ यात्रियों के लिए मुद्रिका बस भी चलाई जाएगी.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए मन्दिर में पुजारियों को सचेत रहने के लिए कहा गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मन्दिर में चढ़ने वाले चढ़ावे की गणना के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, मन्दिर परिसर में सफाई व्यवस्था सुर साज सज्जा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना के चलते छोटी काशी में फीका रहा होली का पर्व, सेरी मंच रहा सुनसान