पालमपुर/कांगड़ाः कोरोना महामारी के चलते विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार रोजाना अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष होम आइसोलेट मरीजों का भी हालचाल पूछ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहे हैं.
इसके अलावा अस्पतालों का भी लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष धोरण गांव में सेवानिवृत्त सूबेदार बाबू राम की अंतिम संस्कार में शामिल हुए. बता दें कि बाबू राम की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई थी.
विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना नियमों का पालन करने की अपील
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी को हमें मिलकर हराना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार जो भी नियम लागू कर रही है, उनका सभी लोग पालन करें. उन्होंने कहा कि जनता इन नियमों का पालन सही तरीके से करेगी तो हम जल्द ही कोरोना को मात दे देंगे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ