कांगड़ा: अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को जसूर में (Agnipath scheme protest in Jassur) युवाओं और कांग्रेस द्वारा रोष रैली निकाली गई साथ ही चक्का जाम भी किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के केंद्र सरकार मुर्दाबाद नारे लगाने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया गया. वहीं, चक्का जाम के दौरान कई घंटों तक पठानकोट मंडी नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक जाम रहा. जिसे पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया.
इस दौरान कई घंटों तक लोग परेशान होते दिखे. एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने खुद मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और युवाओं को समझा कर वापस भेजा. युवाओं की मांग थी कि केंद्र सरकार इस टूर ऑफ ड्यूटी को बंद करे. वहीं, नेशनल हाइवे को बंद करने के कारण इस यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय महाजन (Agnipath scheme protest in Kangra) ने कहा कि केंद्र सरकार की योजना युवाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि नूरपुर और कांगड़ा जिले के हजारों युवाओं ने कोविड काल से पहले आर्मी के फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास किए हैं, लेकिन अब सरकार दो साल बाद पुराने सभी टेस्ट रद्द कर नए सिरे से अग्निपथ योजना को लागू करने जा रही है जो युवाओं से अन्याय है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज युवा वर्ग सड़कों पर उतरने को मजबूर है.