धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों के 8वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की दिनांक सूची में आंशिक संशोधन किया गया है. बोर्ड ने 2 विषयों की परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है.
बता दें कि नई दिनांक सूची के अनुसार 12 मार्च को अंग्रेजी, 13 को कला (ड्राईंग, चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट), गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी व उर्दू, 14 को हिंदी, 16 को गणित, 17 को संस्कृत, 18 को सामाजिक विज्ञान,
वहीं, 19 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग व 21 को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. यह परीक्षा प्रात: कालीन सत्र में 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित की जाएगी.
ये भी पढ़ेःपावंटा में मरम्मत कार्य के चलते NH बंद, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट