ETV Bharat / city

रावी का सीना छलनी कर रहा खनन माफिया, नदी में फंसे रेत निकालने गए दो ट्रैक्टर - चंबा जिला की रावी नदी

शनिवार को चंबा जिला की रावी नदी में रेत निकालने के लिए दो ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच ऐसे फंसे कि तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर्स को नदी से बाहर निकला गया. इतना सब कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी.

रावी नदी
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:44 PM IST

चंबा: जिला में रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुंलद है कि उन्हे अपनी जान की परवाह तक नहीं है. दरअसल जिला की रावी नदी में शनिवार को रेत निकालने गए दो ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच फंस गए, जिससे ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा ऊपर उठ गया.

जानकारी के अनुसार राजपुरा की रावी नदी में रोज ट्रैक्टर रेत निकालने के लिए जाते थे. शनिवार को भी दो ट्रैक्टर रेत निकलने के लिए गए, लेकिन नदी के बीच फंस गए. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर्स को नदी से बाहर निकला गया. हैरानी की बात है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

वीडियो

डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इस संबंध में खनन विभाग को खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

चंबा: जिला में रेत माफियाओं के हौंसले इतने बुंलद है कि उन्हे अपनी जान की परवाह तक नहीं है. दरअसल जिला की रावी नदी में शनिवार को रेत निकालने गए दो ट्रैक्टर नदी के बीचों-बीच फंस गए, जिससे ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा ऊपर उठ गया.

जानकारी के अनुसार राजपुरा की रावी नदी में रोज ट्रैक्टर रेत निकालने के लिए जाते थे. शनिवार को भी दो ट्रैक्टर रेत निकलने के लिए गए, लेकिन नदी के बीच फंस गए. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर्स को नदी से बाहर निकला गया. हैरानी की बात है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी जिला प्रशासन ने रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

वीडियो

डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इस संबंध में खनन विभाग को खनन माफियाओं पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:चंबा में रेत माफियाओं का कहर . जान जोखिम में डालने से भी नहीं करते गुरेज ,रावी नदी में तीन घंटे तक फंसा रहा ट्रेक्टर ,

चंबा में रेत माफियाओं के होंसले देखकर शायद बड़े बड़े शूरवीरों के कलेजे भी कांपते होंगे लेकिन इन्हें अपनी जान की परवाह तक नहीं हैं ,आज चंबा जिला की रावी नदी में एक ट्रेक्टर को लेकर रेत माफिया रावी नदी में रेत निकालने को तो घुस गया लेकिन  उसकी जान पे आफत बन गई ,बताया जा रहा है की रावी नदी राजपुरा में प्रतिदिन की तरह ट्रेक्टर लेकर रेत निकालने के लिए कुछ लोग जाते है लेकिन जैसे ही आज एक दो युवक ट्रेक्टर लेकर रवि नदी में घुसे वो बीच में फंस गए और ट्रेक्टर सहित उन्हें करीब तीन घंटे तक रावी नदी की लहरों में फंसना पड़ा ,ट्रेक्टर इतनी गहराई में फंसा की तीन चार बार ट्रेक्टर का आगे वाला हिसा उठ गया और बड़ी मुश्किल से ड्राईवर ने काबू पाने का बार बार प्रयास किया लेकिन पानी के तेज बहाव और छोटी सी लापरवाही इन दोनों की जिंदगी पे भारी बन गई थी ये सिलिसला तीन घंटे तक चलता रहा,Body:और बार बार ट्रेक्टर उछलता रहा और फिर पानी में गिर जाए ऐसे में जिला प्रशासन के नाक के नीचे इस तरह के जोखिम उठाये जाते है ,लेकिन प्रशासन है कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं ,ऐसे में सबाल पैदा होता हैं ,की आखिर इस तरह के हादसों से ये माफिया सबक का लेंगे Conclusion:वहीँ दूसरी और डीसी चंबा विवेक भाटिया का कहना है की ये मामला सामने आया है जल्द खनन विभाग को बोलकर जल्द इस तरह के खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करवाई जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.