ETV Bharat / city

Tourists in Dalhousie: अब पर्यटक कर सकेंगे बर्फ में मस्ती, आहला तक आवाजाही शुरू - डलहौजी में हिमपात

डलहौजी में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया (Tourists in Dalhousie) है. अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) सकेंगे. जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक (Ahla Snow Point) रहेगी.

Tourists in Dalhousie
डलहौजी में हिमपात
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:44 PM IST

डलहौजी: गत दिनों हुए ताजा हिमपात के बाद पर्यटकों ने भारी संख्या में पर्यटन नगरी डलहौजी का रुख करना शुरू कर दिया (Tourists in Dalhousie) है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. डलहौजी से बर्फ का दीदार करने के लिए पर्यटकों को आहला नामक स्थान तक जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है ताकि पर्यटकों के वाहन बर्फ में न (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) फंसें.

डलहौजी-खजियार मार्ग पर आहला से आगे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है. प्रशासन व पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आहला से आगे सड़क पर बर्फ व पाला जम जाने के कारण फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है जिस कारण आहला से आगे वाहनों के स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है. आहला से आगे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

वीडियो.

वैसे तो हर वर्ष सर्दियों के दिनों में एयर फोर्स द्वारा भी डलहौजी के गांधी चौक में बैरियर लगाकर खजियार मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाता था, जिससे गांधी चौक से लेकर आहला स्नो प्वाइंट तक पर्यटकों के न पहुंच पाने के कारण उक्त मार्ग पर स्थित होटल संचालकों को ही नुकसान झेलना पड़ता था. वहीं, बर्फ में अठखेलियां करने की हसरत लिए डलहौजी आने वाले पर्यटकों को भी निराशा हाथ लगती थी. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया है.

अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट (Ahla Snow Point ) तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर सकेंगे, जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा (DSP Dalhousie on tourists) ने बताया कि यह निर्णय पर्यटकों की सुरक्षा सहित स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के व्यवसाय दोनों विषयों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

आहला नामक स्थान पर स्नो प्वाइंट है जहां पर्यटक बर्फ में अठखेलियां कर सकते हैं. आहला से आगे वाहन ले जाना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. यदि कोई पर्यटक डलहौजी से खज्जियार जाना चाहे तो वाया चम्बा होकर जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Achievements of HPBOSE: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने नई शिक्षा नीति पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

डलहौजी: गत दिनों हुए ताजा हिमपात के बाद पर्यटकों ने भारी संख्या में पर्यटन नगरी डलहौजी का रुख करना शुरू कर दिया (Tourists in Dalhousie) है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है और पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं. डलहौजी से बर्फ का दीदार करने के लिए पर्यटकों को आहला नामक स्थान तक जाने की अनुमति प्रदान की जा रही है ताकि पर्यटकों के वाहन बर्फ में न (Tourists travel till Ahla in Dalhousie) फंसें.

डलहौजी-खजियार मार्ग पर आहला से आगे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है. प्रशासन व पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आहला से आगे सड़क पर बर्फ व पाला जम जाने के कारण फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई है जिस कारण आहला से आगे वाहनों के स्किड होकर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है. आहला से आगे पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

वीडियो.

वैसे तो हर वर्ष सर्दियों के दिनों में एयर फोर्स द्वारा भी डलहौजी के गांधी चौक में बैरियर लगाकर खजियार मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाता था, जिससे गांधी चौक से लेकर आहला स्नो प्वाइंट तक पर्यटकों के न पहुंच पाने के कारण उक्त मार्ग पर स्थित होटल संचालकों को ही नुकसान झेलना पड़ता था. वहीं, बर्फ में अठखेलियां करने की हसरत लिए डलहौजी आने वाले पर्यटकों को भी निराशा हाथ लगती थी. ऐसे में पर्यटन कारोबारियों की मांग पर इस वर्ष प्रशासन ने एयर फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक कर विशेष आग्रह कर गांधी चौक में लगाए जाने वाले बैरियर को आहला में शिफ्ट करवा दिया है.

अब पर्यटक गांधी चौक से आहला स्नो प्वाइंट (Ahla Snow Point ) तक जाकर वहां बर्फ में अठखेलियां कर सकेंगे, जबकि आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक के वाहनों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. डीएसपी डलहौजी विशाल वर्मा (DSP Dalhousie on tourists) ने बताया कि यह निर्णय पर्यटकों की सुरक्षा सहित स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के व्यवसाय दोनों विषयों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

आहला नामक स्थान पर स्नो प्वाइंट है जहां पर्यटक बर्फ में अठखेलियां कर सकते हैं. आहला से आगे वाहन ले जाना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में आहला से आगे खजियार मार्ग पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है. यदि कोई पर्यटक डलहौजी से खज्जियार जाना चाहे तो वाया चम्बा होकर जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Achievements of HPBOSE: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने नई शिक्षा नीति पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.