ETV Bharat / city

इस सड़क की सुध लेना भूला PWD! 10 सालों से नहीं हुई मरम्मत - चंबा तीसा रोड

जिल चंबा में कल्हेल से बंजली को जानी वाली सड़क की हालत एक या दो नहीं करीब दस सालों से खस्ता बनी हुई हैं. सात किलोमीटर लंबी सड़क में से साढ़े चार किलोमीटर की हालत बेहद ही जर्जर है. इस सड़क से चार पंचायतों का संपर्क होता है. सड़क खराब होने के चलते लोगों को भारी परेशानियां सहनी पड़ रहीं हैं.

Kalhel to Banjali road bad
Kalhel to Banjali road bad
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 10:24 PM IST

चंबाः सड़कों को किसी देश व प्रदेश की जीवनरेखा माना जाता है. गांव से शहर को जाना हो या किसी दूसरे गांव को, सड़कों के माध्यम से ही एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचा जा सकता है. जिला चंबा में भी सड़कों को जाल पसरा हुआ है, लेकिन कई सड़कों की हालत खस्ता होने के चलते राहगीरों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है.

न तो पैराफिट है और ना ही क्रैश बैरियर

जिला चंबा के मुख्यालय से करीब पैंतालिस किलोमीटर की दूर कल्हेल से बंजली को जानी वाली सड़क की हालत एक या दो नहीं करीब दस सालों से खस्ता बनी हुई हैं. सात किलोमीटर लंबी सड़क में से साढ़े चार किलोमीटर की हालत बेहद ही जर्जर है. हालत ये हैं कि करीब एक घंटे का सफर चार घंटे में तय होता है. इतना ही नहीं सड़क पर न तो पैराफिट हैं और ना ही क्रैश बैरियर.

वीडियो.

सड़क की हालत खस्ता

जब ईटीवी भारत की टीम ने इस रास्ते से गुजर रहे लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि करीब दस सालों से खराब पड़ी इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग को बताया गया है, लेकिन कई बार तो लगता है कि शायद लोक निर्माण विभाग इस सड़क के होने के बारे में ही भूल गया है. विभाग की सड़क पर उखड़ी तारकोल को बिछाने के बारे में भी कोई योजना नजर नहीं आती हैं.

'गाड़ियां भी हो जाती है खराब'

कल्हेल से बंजली को जाने वाली सड़क चार पंचायतों का संपर्क होता है. करीब 25 हजार की आबादी के लिए जिला मुख्यालय व प्रदेश के अन्य क्षेत्र को जाने के लिए ये ही एक रास्ता है.

ये भी पढ़ें- पहली बार मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर का ऐसा है राजनीतिक सफर

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग से हर दिन सैकड़ों वाहन अपने गंतव्य की ओर जाते हैं, लेकिन कई बार तो गाड़ियां पंचर होने के साथ ही बीच रास्ते में खराब होने की भी परेशानी वे झेल चुके हैं.

धुंध और बर्फबारी में सफर और भी मुश्किल

एक अन्य राहगीर ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही इस रास्ते से गुजरना और भी चुनौती भरा हो जाता है. कभी धुंध तो कभी बर्फबारी में स्किड का खतरा यहां से गुजरने वाले राहगीरों की मुसीबतों के दोगुना कर देता है. ऐसे में इस सड़क की हालत खस्ता होने के चलते लोगों को हर दिन दिक्कतें सहनी पड़ती हैं.

मौसम के अनुकूल होने का किया जा रहा इंतजार

उधर, जब इस बारे में जब लोक निर्माण विभागीय अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने माना की सड़क की तारकोल उखड़ी पड़ी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर और बजट जारी हो गया है. मौसम अनुकूल होने सड़क की मुरम्मत का काम शुरू होने कर दिया जाएगा.

कुल मिलाकर विभाग जल्द काम शुरू होने के साथ ही सड़क की चौड़ाई करने के दावे तो कर रहे हैं, लेकिन इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को हर दिन समस्याओं से दो-चार होन पड़ रहा हैं.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

चंबाः सड़कों को किसी देश व प्रदेश की जीवनरेखा माना जाता है. गांव से शहर को जाना हो या किसी दूसरे गांव को, सड़कों के माध्यम से ही एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचा जा सकता है. जिला चंबा में भी सड़कों को जाल पसरा हुआ है, लेकिन कई सड़कों की हालत खस्ता होने के चलते राहगीरों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए भारी परेशानियां झेलनी पड़ती है.

न तो पैराफिट है और ना ही क्रैश बैरियर

जिला चंबा के मुख्यालय से करीब पैंतालिस किलोमीटर की दूर कल्हेल से बंजली को जानी वाली सड़क की हालत एक या दो नहीं करीब दस सालों से खस्ता बनी हुई हैं. सात किलोमीटर लंबी सड़क में से साढ़े चार किलोमीटर की हालत बेहद ही जर्जर है. हालत ये हैं कि करीब एक घंटे का सफर चार घंटे में तय होता है. इतना ही नहीं सड़क पर न तो पैराफिट हैं और ना ही क्रैश बैरियर.

वीडियो.

सड़क की हालत खस्ता

जब ईटीवी भारत की टीम ने इस रास्ते से गुजर रहे लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि करीब दस सालों से खराब पड़ी इस सड़क की मरम्मत के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग को बताया गया है, लेकिन कई बार तो लगता है कि शायद लोक निर्माण विभाग इस सड़क के होने के बारे में ही भूल गया है. विभाग की सड़क पर उखड़ी तारकोल को बिछाने के बारे में भी कोई योजना नजर नहीं आती हैं.

'गाड़ियां भी हो जाती है खराब'

कल्हेल से बंजली को जाने वाली सड़क चार पंचायतों का संपर्क होता है. करीब 25 हजार की आबादी के लिए जिला मुख्यालय व प्रदेश के अन्य क्षेत्र को जाने के लिए ये ही एक रास्ता है.

ये भी पढ़ें- पहली बार मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर का ऐसा है राजनीतिक सफर

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग से हर दिन सैकड़ों वाहन अपने गंतव्य की ओर जाते हैं, लेकिन कई बार तो गाड़ियां पंचर होने के साथ ही बीच रास्ते में खराब होने की भी परेशानी वे झेल चुके हैं.

धुंध और बर्फबारी में सफर और भी मुश्किल

एक अन्य राहगीर ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही इस रास्ते से गुजरना और भी चुनौती भरा हो जाता है. कभी धुंध तो कभी बर्फबारी में स्किड का खतरा यहां से गुजरने वाले राहगीरों की मुसीबतों के दोगुना कर देता है. ऐसे में इस सड़क की हालत खस्ता होने के चलते लोगों को हर दिन दिक्कतें सहनी पड़ती हैं.

मौसम के अनुकूल होने का किया जा रहा इंतजार

उधर, जब इस बारे में जब लोक निर्माण विभागीय अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने माना की सड़क की तारकोल उखड़ी पड़ी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए टेंडर और बजट जारी हो गया है. मौसम अनुकूल होने सड़क की मुरम्मत का काम शुरू होने कर दिया जाएगा.

कुल मिलाकर विभाग जल्द काम शुरू होने के साथ ही सड़क की चौड़ाई करने के दावे तो कर रहे हैं, लेकिन इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को हर दिन समस्याओं से दो-चार होन पड़ रहा हैं.

ये भी पढ़ें- जयराम सरकार के 3 साल पर कांग्रेस ने मनाया काला दिवस, रिपोर्टिंग रूम के बाहर दिया धरना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.