डलहौजी: नगर परिषद डलहौजी के वार्ड नंबर-6 कथलग में शुक्रवार को नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा की अध्यक्षता में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष ने पीपल का पौधा रोप कर लोगों को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.
डलहौजी नगर परिषद के दायरे में यह तीसरा पौधारोपण कार्यक्रम था. इससे पहले बकरोटा और लोहाली में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा चूका है. इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्डा ने उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार, पार्षद हरप्रीत सिंह, पार्षद निर्मला देवी व वार्ड के अन्य लोगों के साथ मिलकर देवदार के 150 पौधे रोपे हैं. लोगों को संबोधित करते हुए मनोज चड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आह्वान पर नगर परिषद क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया गया है.
मनोज चड्डा ने कहा कि देवदार के पौधे लगाने का मकसद यह था कि देवदार को देव पौधा कहा जाता है. जहां देवदार के पेड़ होते हैं वहां आसपास के क्षेत्र में भी खुशहाली होती है. इसके इलावा डलहौजी शहर के आसपास के सात-आठ किलोमीटर के क्षेत्र में कहीं भी पीपल का पेड़ नहीं है. लिहाजा यहां पीपल का भी पौधा लगाया गया है. पीपल का पौधा 24 घंटे शुद्ध ऑक्सीजन देता है.
मनोज चड्डा ने वार्ड के लोगों से लगाए गए पौधों की देखभाल व संरक्षण का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से कथलग वार्ड में भी अन्य वार्डों सहित समान विकास करवाया जा रहा है. वार्ड के लोगों की जो भी मांगें होंगी उन्हें पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः नाहन मेडिकल काॅलेज की 2 और स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित, एहतियातन किया गया होम आइसोलेट