ETV Bharat / city

14 साल कार्यकाल पूरा कर चुके अंशकालिक जलवाहकों को तोहफा, होंगे नियमित - चंबा में नियमित होंगे अंशकालिक जलवाहक

उच्च शिक्षा विभाग चंबा ने14 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करके लोहड़ी पर्व का तोहफा दिया है. ये वो कर्मचारी हैं, जो 31 मार्च 2019 को अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

Part time aerators will Regular in chamba
उच्च शिक्षा निदेशक देवेंदर पॉल
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 5:08 PM IST

चंबा: उच्च शिक्षा विभाग चंबा ने14 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करके लोहड़ी पर्व का तोहफा दिया है. ये वो कर्मचारी हैं, जो 31 मार्च 2019 को अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

बता दें कि अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करने की सूची भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है और निर्धारित समय अवधि के अंदर ही कर्मचारियों को ज्वाइन करने के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं, अगर कोई कर्मचारी लापरवाही करता है, तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे. इसके अलावा विभाग में रिक्त पदों की कमी होने के चलते शेष पांच कर्मियों को इंतजार करना होगा.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार लेओ प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रेम देई को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुर्थी, सिढ़कुंड स्कूल में तैनात प्रकाश चंद को सीसे मोरठू, संधी स्कूल में तैनात विमला देवी को सीसे चूहन, गैला में तैनात आशा देवी को रैला, जडेरा में तैनात बिंता देवी को पज्जा, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला जुलाहकड़ी में तैनात मोहिंद्र कौर को मिडल स्कूल जुलाहकड़ी में तैनाती दी है.

इसके अलावा साहो स्कूल में तैनात कौशल्या देवी को हिमगिरी, द्रम्मनाला में तैनात सूती देवी को गोला , बीईईओ कार्यालय चंबा में तैनात अनीता कुमारी को सीसे धुलाड़ा, चूनाला में तैनात धनीराम को राजकीय महाविद्यालय भरमौर और प्राइमरी स्कूल कसाकड़ा में तैनात इंदुबाला को सीसे चूहन में नियुक्त किया गया है.

शिक्षा उच्च निदेशक देवेंदर पॉल ने बताया कि अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और 15 दिनों के भीतर पदोन्नति के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बने अंशकालिक जलवाहकों को ज्वाइनिंग करनी होगी.

चंबा: उच्च शिक्षा विभाग चंबा ने14 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करके लोहड़ी पर्व का तोहफा दिया है. ये वो कर्मचारी हैं, जो 31 मार्च 2019 को अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं.

बता दें कि अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करने की सूची भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है और निर्धारित समय अवधि के अंदर ही कर्मचारियों को ज्वाइन करने के आदेश भी दिए गए हैं. वहीं, अगर कोई कर्मचारी लापरवाही करता है, तो इसके जिम्मेदार वो खुद होंगे. इसके अलावा विभाग में रिक्त पदों की कमी होने के चलते शेष पांच कर्मियों को इंतजार करना होगा.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार लेओ प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रेम देई को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुर्थी, सिढ़कुंड स्कूल में तैनात प्रकाश चंद को सीसे मोरठू, संधी स्कूल में तैनात विमला देवी को सीसे चूहन, गैला में तैनात आशा देवी को रैला, जडेरा में तैनात बिंता देवी को पज्जा, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला जुलाहकड़ी में तैनात मोहिंद्र कौर को मिडल स्कूल जुलाहकड़ी में तैनाती दी है.

इसके अलावा साहो स्कूल में तैनात कौशल्या देवी को हिमगिरी, द्रम्मनाला में तैनात सूती देवी को गोला , बीईईओ कार्यालय चंबा में तैनात अनीता कुमारी को सीसे धुलाड़ा, चूनाला में तैनात धनीराम को राजकीय महाविद्यालय भरमौर और प्राइमरी स्कूल कसाकड़ा में तैनात इंदुबाला को सीसे चूहन में नियुक्त किया गया है.

शिक्षा उच्च निदेशक देवेंदर पॉल ने बताया कि अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और 15 दिनों के भीतर पदोन्नति के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बने अंशकालिक जलवाहकों को ज्वाइनिंग करनी होगी.

Intro:14 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अंशकालिक जलवाहको को बनाया चपरासी ,लोहड़ी पे दिया तोहफा

चंबा 14 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अंशकालिक जलवाहकों को चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित कर लोहड़ी पर्व का तोहफा दिया गया है। यह वह कर्मचारी है जो कि 31 मार्च 2019 को अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इस संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग चंबा ने सूची जारी कर दी है। विभाग की ओर से निर्धारित समयावधि के भीतर ज्वाइन करने के आदेश भी दिए हैं।समयानुसार ज्वाइनिंग न देने वाले पदोन्नत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लापरवाही के लिए खुद जिम्मेवार होंगे। Body:समयानुसार ज्वाइनिंग न देने वाले पदोन्नत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लापरवाही के लिए खुद जिम्मेवार होंगे। जानकारी के अनुसार लेओ प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रेम देई को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुर्थी, सिढ़कुंड स्कूल में तैनात प्रकाश चंद को सीसे मोरठू, संधी स्कूल में तैनात बिमला देवी को सीसे चूहन, गैला में तैनात आशा देवी को रैला, जडेरा में तैनात बिंता देवी को पज्जा, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला जुलाहकड़ी में तैनात मोहिंद्र कौर को मिडल स्कूल जुलाहकड़ी, साहो स्कूल में तैनात कौशल्या देवी को हिमगिरी, द्रम्मनाला में तैनात सूती देवी को गोला, बीईईओ कार्यालय चंबा में तैनात अनीता कुमारी को सीसे धुलाड़ा, सेंचूनाला में तैनात धनीराम को राजकीय महाविद्यालय भरमौर और प्राइमरी स्कूल कसाकड़ा में तैनात इंदुबाला को सीसे चूहन में तैनाती दी गई है। Conclusion:गौरतलब है कि 18 अंशकालिक जलवाहकों को नियमितीकरण का तोहफा मिलना है। मगर विभाग में रिक्त पदों की कमी होने के चलते शेष पांच कर्मियों को इंतजार करना होगा। बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे पद खाली होंगे।

क्या कहते है शिक्षा उच्च निदेशक चंबा देवेंदर पाल
उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंबा देवेंद्र पॉल ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 15 दिनों के भीतर पदोन्नति के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बने अंशकालिक जलवाहकों को ज्वाइनिंग देनी होगी। इसके साथ ही जानकारी कार्यालय भेजनी होगी।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.