चंबा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने रविवार को लचोड़ी में पत्रकार वार्ता के दौरान महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए चुनाव को लेकर भाजपा पर जमकर हमला बोला.
आशा कुमारी ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने पिछली बार 15 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार 31 सीटें हासिल करने में सफल हुई. आशा कुमारी ने कहा कि भाजपा ने नारा दिया था अबकी बार 75 पार, लेकिन जनता ने उन्हें मुह तोड़ जबाव दिया और पांच महीने में भाजपा का वोट शेयर 22 प्रतिशत गिरा. उन्होंने बताया कि बेरोजगारी 45 साल से सबसे निचले स्तर पर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता ने नकार दिया है. अब बीजेपी जबरदस्ती सरकार बनाने के लिए धन-बल का प्रयोग करने में लगी है जो शोभा नहीं देता.
आशा कुमारी ने कहा कि भाजपा को जोड़-तोड़ की राजनीति करना पसंद है जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि जोड़-तोड़ से बेहतर होता कि भाजपा आर्थिक मंदी से देश को उभार पाती, लेकिन नोट बंदी और आर्थिक मंदी से देश को बेहाल कर दिया है. ऐसे में भाजपा को जनता माफ नहीं करेगी.