ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम चिंता का विषय, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: आशा कुमारी - चंबा न्यूज

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पंजाब प्रभारी और डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जब अर्थव्यवस्था तहस-नहस है. लोगों से उनका रोजगार छिन गया है. ऐसे समय में सरकार का पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है.

MLA Asha Kumari
विधायक आशा कुमारी
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:56 AM IST

चंबा: देश में बीते 19 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करन पड़ रहा है. तेल के बढ़ते दामों पर अब जमकर राजनीति होने लगी है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पंजाब प्रभारी और डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जब अर्थव्यवस्था तहस-नहस है. लोगों से उनका रोजगार छिन गया है. ऐसे समय में सरकार का पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमतें कम हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले जहां पेट्रोल के दाम डीजल के दाम से करीब 10 से 15 रुपये कम होते थे पर अब आलम ये है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बराबर हो गए हैं.

ऐसे में कांग्रेस विधायक ने सरकार से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की बात कही है, जिससे की कोरोना काल में लोगों की परेशानी कम हो सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: हिमाचल के लोगों के लिए राहत, केंद्र से मिले 500 वेंटिलेटर

चंबा: देश में बीते 19 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करन पड़ रहा है. तेल के बढ़ते दामों पर अब जमकर राजनीति होने लगी है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव पंजाब प्रभारी और डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में जब अर्थव्यवस्था तहस-नहस है. लोगों से उनका रोजगार छिन गया है. ऐसे समय में सरकार का पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस समय कच्चे तेल की कीमतें कम हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि पहले जहां पेट्रोल के दाम डीजल के दाम से करीब 10 से 15 रुपये कम होते थे पर अब आलम ये है कि पेट्रोल और डीजल के दाम बराबर हो गए हैं.

ऐसे में कांग्रेस विधायक ने सरकार से पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की बात कही है, जिससे की कोरोना काल में लोगों की परेशानी कम हो सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: हिमाचल के लोगों के लिए राहत, केंद्र से मिले 500 वेंटिलेटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.