ETV Bharat / city

चंबा में बादल फटने से तबाही का मंजर, कई वाहन बहे, मकानों को खतरा, 15 साल के युवक की मौत

हिमाचल में बारिश अपना (rain in himachal) कहर बरपा रही है. सोमवार को चंबा जिले में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से कई वाहन बह गए वहीं, कई घरों को भी (Cloud burst In Chamba) नुकसान पहुंचा है. जिले में मलबे के नीचे दबने से एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की उनकी आर्थिक मदद की जाए.

Cloud burst In Chamba
चंबा में बादल फटने से तबाही
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:21 PM IST

चंबा: जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में सवानी धार, गुलेल, कंधवारा में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है. बादल फटने के कारण नाले में बढ़े जलस्तर के कारण यहां 2 कारें, 2 पिकअप गाडियां, 6 बाइकें पानी में बह गई हैं. साथ ही (Cloud burst In Chamba) भड़ोगा में व्यास देव का मकान भूस्खलन होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और कमरे में सोए 15 वर्षीय युवक की दबने से मौत हो गई. गांव शैनी में संत राम का सरपोश मकान और गांव सेरी में पवन कुमार की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई.

वहीं, चकोली भड़ेला सड़क मार्ग पर शलेई में लोक निर्माण विभाग का पुल बहने से सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है. चकोली नाले में जलस्तर बढ़ने से पानी के चपेट में आने से एक मकान और दो घराट बह गए हैं. साथ ही कई घरों में पानी घुस गया. गांव शलेई में पुन्नू राम की दुकान क्षतिग्रस्त होने 1 लाख 20 हजार रुपए नुकसान हुआ है. डांड बाजार में पार्क की अशोक कुमार की बाइक नंबर एचपी 81- 0360 और विनोद कुमार की बाइक नंबर एच पी 81- 1563, बह गई है. आशक मुहम्मद की एक कार फंसी है. ढल्ला गांव में चेत राम के मकान के नीचे भूस्खलन होने से मकान को खतरा पैदा हो गया. तिलक राज, गांव सुरी की दुकान भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, कई लोगों के मकान गिरने की कगार पर है.

चंबा में बादल फटने से तबाही

प्रशासन की ओर से तहसीलदार सलूणी पवन कुमार ने (Cloud burst In Chamba) सभी ग्रामीण राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों हुए नुकसान की रिपोर्ट कार्यालयों में दें. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है की बादल फटने से उनकी फसलें भी बर्बाद हुई हैं. साथ ही उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की उनकी आर्थिक मदद की जाए. वहीं, दुसरी ओर सनूह पंचायत के उप प्रधान आसिफ बट्ट का कहना है की बादल फटने से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में नुकसान की भरपाई के लिए सरकार और प्रशासन से मांग की है.

जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे लोग

वहीं, जल्दबाजी की एक तस्वीर भी सामने आई है. कुछ लोग अपनी बाइक को इसी नाले से पार करवाते हुए नजर आए जो किसी खतरे से कम नहीं था. अमूमन कुछ लोग बारिश के रुकने का इंतजार करते हैं, ताकि समय पर रास्ता पार किया (flood in himachal) जा सके, लेकिन कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार करते हुए नजर आए. बरसात के मौसम में इस तरह से जान जोखिम में डालकर सफर न करें.

ये भी पढ़ें: चंबा में फटा बादल, नदी-नाले उफान पर, एक युवक की मौत

चंबा: जिला चंबा के सलूणी उपमंडल में सवानी धार, गुलेल, कंधवारा में बादल फटने से भारी नुकसान हो गया है. बादल फटने के कारण नाले में बढ़े जलस्तर के कारण यहां 2 कारें, 2 पिकअप गाडियां, 6 बाइकें पानी में बह गई हैं. साथ ही (Cloud burst In Chamba) भड़ोगा में व्यास देव का मकान भूस्खलन होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया और कमरे में सोए 15 वर्षीय युवक की दबने से मौत हो गई. गांव शैनी में संत राम का सरपोश मकान और गांव सेरी में पवन कुमार की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई.

वहीं, चकोली भड़ेला सड़क मार्ग पर शलेई में लोक निर्माण विभाग का पुल बहने से सड़क मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है. चकोली नाले में जलस्तर बढ़ने से पानी के चपेट में आने से एक मकान और दो घराट बह गए हैं. साथ ही कई घरों में पानी घुस गया. गांव शलेई में पुन्नू राम की दुकान क्षतिग्रस्त होने 1 लाख 20 हजार रुपए नुकसान हुआ है. डांड बाजार में पार्क की अशोक कुमार की बाइक नंबर एचपी 81- 0360 और विनोद कुमार की बाइक नंबर एच पी 81- 1563, बह गई है. आशक मुहम्मद की एक कार फंसी है. ढल्ला गांव में चेत राम के मकान के नीचे भूस्खलन होने से मकान को खतरा पैदा हो गया. तिलक राज, गांव सुरी की दुकान भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, कई लोगों के मकान गिरने की कगार पर है.

चंबा में बादल फटने से तबाही

प्रशासन की ओर से तहसीलदार सलूणी पवन कुमार ने (Cloud burst In Chamba) सभी ग्रामीण राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों हुए नुकसान की रिपोर्ट कार्यालयों में दें. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है की बादल फटने से उनकी फसलें भी बर्बाद हुई हैं. साथ ही उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है. लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है की उनकी आर्थिक मदद की जाए. वहीं, दुसरी ओर सनूह पंचायत के उप प्रधान आसिफ बट्ट का कहना है की बादल फटने से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में नुकसान की भरपाई के लिए सरकार और प्रशासन से मांग की है.

जान जोखिम में डालकर नाले को पार कर रहे लोग

वहीं, जल्दबाजी की एक तस्वीर भी सामने आई है. कुछ लोग अपनी बाइक को इसी नाले से पार करवाते हुए नजर आए जो किसी खतरे से कम नहीं था. अमूमन कुछ लोग बारिश के रुकने का इंतजार करते हैं, ताकि समय पर रास्ता पार किया (flood in himachal) जा सके, लेकिन कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस नाले को पार करते हुए नजर आए. बरसात के मौसम में इस तरह से जान जोखिम में डालकर सफर न करें.

ये भी पढ़ें: चंबा में फटा बादल, नदी-नाले उफान पर, एक युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.