ETV Bharat / city

चंबा में तीन मंजिला मकान जलकर राख, लाखों रुपये का नुकसान

जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत गत राक एक मकान आग की भेंट चढ़ गया, जिससे लाखों की संपति का नुकसान हुआ है.

author img

By

Published : May 21, 2019, 1:15 PM IST

तीन मंजिला मकान में लगी आग.

चंबा: जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत गत राक एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. प्रारंभिक तौर पर आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. वहीं, आग से लाखों की संपति को नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

fire caught  in home in chamba
आग पर काबू पाते ग्रामीण.

ये भी पढ़ें: EXIT पोल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- ये मीडिया नहीं, मोदी मीडिया है

जिस वक्त आग लगी उस दौरान घर के सभी सदस्य भीतर ही मौजूद थे और आग लगने का पता चलते ही वह बाहर की ओर भाग निकले. बहरहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रह है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पियूहरा में गत रात एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई.

fire caught  in home in chamba
चंबा में तीन मंजिला मकान जलकर राख

मकान से उठती आग की लपटों को देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के कार्य में जुट गए. इस बीच फायर ब्रिगेड चंबा और खड़ामुख चौकी को भी इसकी सूचना दी गई. जिस पर दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

इस घटना में तीन परिवारों चतरो राम, रोशनी और कुलदीप कुमार का नुकसान हुआ है. पता चला है कि गांव के बीचों-बीच यह मकान मौजूद था और वहां तक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी नहीं पहुंचती है. बहरहाल ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते यहां पर एक बडी घटना होने से भी बच गई.

चंबा में तीन मंजिला मकान जलकर राख

ये भी पढ़ें: सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य की कहानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा पालमपुर में कर रहे शूटिंग

उधर, प्रारंभिक तौर पर घटना में बीस लाख के करीब नुक्सान का आंकलन किया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से दस-दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई है. खबर की पुष्टि ग्राम पंचायत पियूहरा के प्रधान देसराज शर्मा ने की है.

चंबा: जिला चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत गत राक एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. प्रारंभिक तौर पर आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है. वहीं, आग से लाखों की संपति को नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

fire caught  in home in chamba
आग पर काबू पाते ग्रामीण.

ये भी पढ़ें: EXIT पोल पर कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- ये मीडिया नहीं, मोदी मीडिया है

जिस वक्त आग लगी उस दौरान घर के सभी सदस्य भीतर ही मौजूद थे और आग लगने का पता चलते ही वह बाहर की ओर भाग निकले. बहरहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रह है. जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पियूहरा में गत रात एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई.

fire caught  in home in chamba
चंबा में तीन मंजिला मकान जलकर राख

मकान से उठती आग की लपटों को देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने के कार्य में जुट गए. इस बीच फायर ब्रिगेड चंबा और खड़ामुख चौकी को भी इसकी सूचना दी गई. जिस पर दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

इस घटना में तीन परिवारों चतरो राम, रोशनी और कुलदीप कुमार का नुकसान हुआ है. पता चला है कि गांव के बीचों-बीच यह मकान मौजूद था और वहां तक फायर बिग्रेड की गाड़ी भी नहीं पहुंचती है. बहरहाल ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते यहां पर एक बडी घटना होने से भी बच गई.

चंबा में तीन मंजिला मकान जलकर राख

ये भी पढ़ें: सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी कैप्टन विक्रम बत्रा के शौर्य की कहानी, सिद्धार्थ मल्होत्रा पालमपुर में कर रहे शूटिंग

उधर, प्रारंभिक तौर पर घटना में बीस लाख के करीब नुक्सान का आंकलन किया गया है. वहीं प्रशासन की ओर से दस-दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई है. खबर की पुष्टि ग्राम पंचायत पियूहरा के प्रधान देसराज शर्मा ने की है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Tue, May 21, 2019, 11:12 AM
Subject: -भरमौर के पियूहरा में आग की भेंट चढा तीनमंजिला मकान ajay chamba video on whatsaap
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
जिले के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के तहत गत रात  एक मकान आग की भेंट चढ
गया। आरंभिक तौर पर आग लगने की बजह शाॅर्ट सर्किट मानी जा रही है। वहीं
आग से लाखों की संपति को नुक्सान हेाने का अनुमान लगाया गया है। जिस वक्त
आग लगी उस दौरान घर के सभी सदस्य भीतर ही मौजूद थे और आग लगने का पता
चलता ही वह बाहर की ओर भाग निकले। बहरहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया
जा रह है।
                जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पियूहरा में गत रात एक
तीन मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। मकान से उठती आग की लपटों को देखकर
काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहंुच गए और आग बुझाने के कार्य में जुट
गए। इस बीच फायर बिगे्रड चंबा और खडामुख चैकी को भी इसकी सूचना दी गई।
जिस पर दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहंुचे और ग्रामीणों के  सहयोग से आग
पर काबू पाया गया। इस घटना में तीन परिवारों चतरो राम, रोशनी और कुलदीप
कुमार का नुक्सान हुआ है। पता चला है कि गांव के बीचोबीच यह मकान मौजूद
था और वहां तक फाॅयर बिग्रेड की गाडी भी नहीं पहंुचती है। बहरहाल
ग्रामीणों की मुस्तैदी के चलते यहां पर एक बडी घटना होने से भी बच गई।
उधर,आरंभिक तौर पर घटना में बीस लाख के करीब नुक्सान का आंकलन किया गया
है। वहीं प्रशासन की ओर से दस-दस हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर
प्रदान की गई है। खबर की पुष्टि ग्राम पंचायत पियूहरा के प्रधान देसराज
शर्मा ने की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.