चंबा: आंधी तूफान आये तो लोग अपने घरों में रहते है, लेकिन इन आंधियों से लड़ने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी हमेशा तैयार रहते हैं. दरअसल जिला में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे स्थानीय निवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में बिजली सेवा बहाल करने के लिए विभाग के कर्मचारी माइन्स चार डिग्री तापमान में डटे हुए हैं.
बता दें कि जिला के उपमंडल डलहौजी में करीब दो फिट से अधिक हिमपात हुआ है. जिससे क्षेत्र का तापमान माइन्स चार डिग्री तक लुढ़क गया है. साथ ही बर्फबारी होने की वजह से इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है.
बता दें कि भारी बर्फबारी से डलहौजी के सुभाष चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड में पेड़ टूटने से बिजली आपूर्ति ठप्प हुई है, लेकिन विभाग के प्रयासों से कई इलाकों में बिजली को रिस्टोर किया जा चुका हैं.
एसडीओ कमलेश ठाकुर ने बताया कि भारी बर्फबारी से बिजली की तारें टूट गई थी, जिससे उन्हें ठीक करने में विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ इलाकों में बिजली रिस्टोर कर दी गई है.